Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • फैशन का यह जलवा दुनिया भर में मचा रहा तहलका सितारों के ये लुक्स

फैशन का यह जलवा दुनिया भर में मचा रहा तहलका सितारों के ये लुक्स

 Bold Looks :दिल थाम कर बैठिए, बॉलीवुड के सबसे बोल्ड और ग्लैमरस फैशन को देखने के लिए तैयार हो जाइए. रेड कार्पेट के वो यादगार पल. 

Last Updated: January 17, 2026 | 3:02 PM IST
Bollywood - Photo Gallery
1/5

दिशा पाटनी का काला लिबास

दिशा पाटनी ने काली ड्रेस में हॉटनेस की सारी हदें पार कर दी है. यह ड्रेस उनके शरीर पर इतनी फिट है मानो ड्रेस को शरीर पर ही पेंट कर दिया हो. इसका गला काफी गहरा है, जो उनके फिगर को ओर भी शानदार तरीके से दिखा रहा है. सादगी और ग्लैमर का यह मेल इंटरनेट पर आग लगा रहा है.

Bollywood - Photo Gallery
2/5

कियारा आडवाणी का किलर लुक

कियारा आडवाणी ने साबित कर दिया कि सादगी में भी कितनी हॉटनेस हो सकती है. उन्होंने काले रंग की सैटिन ड्रेस पहनी, जो बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड लग रही थी . ड्रेस में कमर तक लंबा कट (slit) दिया गया था, जिससे उनके पैर बहुत ही शानदार दिख रहे थे.

Bollywood - Photo Gallery
3/5

अनन्या पांडे का सुनहरा अवतार

अनन्या पांडे ने इस बार अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने ब्रोंज (सुनहरे) रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी, इस चमकती ड्रेस में उनका लुक इतना हॉट था कि उन्होंने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया. उनका यह ग्लैमरस और हॉट अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Bollywood - Photo Gallery
4/5

सोनम कपूर का पीला अवतार

सोनम कपूर हमेशा कुछ नया करने के लिए जानी जाती है. इस बार उन्होंने चटख पीले रंग की एक बहुत बड़ी और घेरदार ड्रेस पहनी, जो देखने में बहुत ही शानदार लग रही थी. यह रंग इतना प्यारा था कि सबकी नज़रें उन्हीं पर टिक गई.

Bollywood - Photo Gallery
5/5

सारा अली खान का स्टाइलिश लुक

सारा अली खान ने इस बार एक अलग और नए तरीके का फैशन पेश किया था उन्होंने काले और सफेद रंग की एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसमें जगह-जगह पर कट और जालीदार हिस्से दिए गए थे. इस ड्रेस की बनावट ऐसी है कि सारा की कमर और फिगर को बहुत ही खूबसूरती से दिखा रही थी

Home > Scroll Gallery > फैशन का यह जलवा दुनिया भर में मचा रहा तहलका सितारों के ये लुक्स

फैशन का यह जलवा दुनिया भर में मचा रहा तहलका सितारों के ये लुक्स

इन सितारों ने अपने बोल्ड अंदाज़ से फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-17 15:11:18

Mobile Ads 1x1

 Bold Looks :दिल थाम कर बैठिए, बॉलीवुड के सबसे बोल्ड और ग्लैमरस फैशन को देखने के लिए तैयार हो जाइए. रेड कार्पेट के वो यादगार पल. 

MORE NEWS