Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके

Winter Room Heating Tips: सर्दियों अपने पूरे सितम पर हैं. ठंड में होने वाली परेशानियां हद से बढ़ चुकी हैं. ये हवाएं रात होते-होते कमरा तक पहुंच जाती हैं और फर्श को ठंडा कर देती हैं. फिर यही ठंडी हवा रजाई में ठिठुरन महसूस कराती हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग बिना सोचे-समझे हीटर या ब्लोअर चला लेते हैं. शुरुआत में तो ये राहत देता है, लेकिन कुछ ही दिनों में बिजली का बिल देखकर हालत खराब हो जाती है. इतना ही नहीं, हीटर का गलत इस्तेमाल कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल घूमता है कि- कुछ ऐसा किया जाए, जिससे बिना हीटर के कमरा गर्म रखा जा सके? 

Last Updated: January 15, 2026 | 6:15 PM IST
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
1/6

कमरे को गर्म रखने के उपाय

अगर आप भी घर के कमरे को बिना हीटर के गर्म करने की सोच रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद कुछ आसान चीजों और थोड़ी सी समझदारी से आप मिनटों में अपने कमरे का टेम्परेचर बेहतर बदल सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इन तरीकों से आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हीटर का इस्तेमाल किए बिना अपने घर को गर्म रखने के बारे में अधिक जानने के लिए आगे बढ़ें-

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
2/6

हवा आने वाली सभी दरारों को बंद करें

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ठंडी हवा शायद ही कभी अचानक अंदर आती है. यह दरवाजों और खिड़कियों के आसपास की छोटी-छोटी दरारों से रिसकर अंदर आती है. ये जगहें देखने में हानिरहित लगती हैं, इसलिए इन्हें नज़रअंदाज़ करना आसान है. समय के साथ, ये कमरे को लगातार ठंडा महसूस कराती हैं. इसलिए सर्दियों में दरवाजों और खिड़कियों के किनारों की जांच करना मददगार साबित हो सकता है. शाम के समय खिड़कियों पर पर्दे पूरी तरह से बंद करने से कमरे में गर्मी बनी रहती है. इसका उद्देश्य कमरे को पूरी तरह से बंद करना नहीं है, बल्कि ठंडी हवा के प्रवाह को धीमा करना है.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
3/6

गर्म बेडशीट का इस्तेमाल करें

सर्दियों में अक्सर लोग कपड़ों पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन बिस्तर की चादर को नजरअंदाज कर देते हैं, अगर आप नॉर्मल कॉटन बेडशीट इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे ठंड ज्यादा महसूस होती है. इसकी जगह अगर आप वार्म या फ्लैनल बेडशीट बिछा लें, तो फर्क खुद महसूस करेंगे. गर्म बेडशीट शरीर की गर्मी को सोखने की बजाय उसे बनाए रखती है. इससे बिस्तर पर बैठते या लेटते समय ठंड कम लगती है. जब बेड ज्यादा गर्म रहता है तो कमरे का माहौल भी थोड़ा नॉर्मल महसूस होने लगता है. खासकर रात में सोते वक्त ये छोटा सा बदलाव काफी राहत देता है.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
4/6

कमरों में कालीन या गलीचा बिछाएं

सर्दियों में दीवारों से ज़्यादा फर्श मायने रखते हैं. पत्थर, टाइल और संगमरमर घंटों तक ठंड को सोख लेते हैं. इन पर चलने से ठंड सीधे शरीर में दौड़ जाती है. एक छोटा सा कालीन या गलीचा बिछाने से कमरे का माहौल तुरंत बदल जाता है. ज़रूरी नहीं कि यह महंगा हो या पूरे कमरे को ढक ले. बिस्तर या बैठने की जगह के पास एक छोटा सा गलीचा भी काफी होता है. कपड़ा गर्मी को सोखता है और कमरे को आरामदायक बनाता है. जब पैर गर्म हो जाते हैं, तो कमरे का बाकी हिस्सा भी उतना ठंडा नहीं लगता. यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन इससे पूरे कमरे का अनुभव बदल जाता है.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
5/6

दरवाजे और खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं

सर्दियों में पर्दों का रोल बहुत अहम होता है, अगर आपके कमरे में पतले या हल्के पर्दे लगे हैं, तो ठंडी हवा और ठंडक आसानी से अंदर आ जाती है. इसकी जगह अगर आप मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें, तो ये बाहर की ठंडी हवा को रोकने में मदद करते हैं. डार्क कलर और हैवी फैब्रिक वाले पर्दे ठंड के मौसम में ज्यादा फायदेमंद होते हैं. दिन में धूप आने पर इन्हें थोड़ा खोल दें और शाम होते ही बंद कर दें. इससे दिन की गर्मी कमरे में बनी रहती है और रात में ठंड कम महसूस होती है. ये तरीका खासकर उन कमरों के लिए बहुत काम का है, जहां खिड़कियां ज्यादा होती हैं.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके - Gallery Image
6/6

रसोई की गर्मी घर के बाकी हिस्सों को गर्म करने के लिए करें

खाना पकाते समय रसोई में लगातार गर्मी बनी रहती है. इस गर्मी को आस-पास के कमरों में फैलने देना फायदेमंद होता है. खाना खाने के बाद रसोई का दरवाजा थोड़ी देर खुला रखने से गर्म हवा इधर-उधर फैलती है. यहां तक ​​कि पानी उबालने से भी हवा में नमी और गर्मी बढ़ती है. यह तरीका शाम के समय सबसे अच्छा काम करता है, जब घर के बाकी हिस्से ठंडे हो जाते हैं. यह देखने में भले ही नाटकीय न लगे, लेकिन यह स्वाभाविक लगता है, जैसे घर अपनी ही ऊर्जा का उपयोग कर रहा हो.

Home > Scroll Gallery > हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी कमरा रहेगा ‘गर्म’! न हीटर की जरूरत न ही बिजली की खपत, सीखें ये 5 आसान तरीके

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 15, 2026 18:15:16 IST

Winter Room Heating Tips: सर्दियों अपने पूरे सितम पर हैं. ठंड में होने वाली परेशानियां हद से बढ़ चुकी हैं. ये हवाएं रात होते-होते कमरा तक पहुंच जाती हैं और फर्श को ठंडा कर देती हैं. फिर यही ठंडी हवा रजाई में ठिठुरन महसूस कराती हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग बिना सोचे-समझे हीटर या ब्लोअर चला लेते हैं. शुरुआत में तो ये राहत देता है, लेकिन कुछ ही दिनों में बिजली का बिल देखकर हालत खराब हो जाती है. इतना ही नहीं, हीटर का गलत इस्तेमाल कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल घूमता है कि- कुछ ऐसा किया जाए, जिससे बिना हीटर के कमरा गर्म रखा जा सके? 

MORE NEWS