Winter Room Heating Tips: सर्दियों अपने पूरे सितम पर हैं. ठंड में होने वाली परेशानियां हद से बढ़ चुकी हैं. ये हवाएं रात होते-होते कमरा तक पहुंच जाती हैं और फर्श को ठंडा कर देती हैं. फिर यही ठंडी हवा रजाई में ठिठुरन महसूस कराती हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग बिना सोचे-समझे हीटर या ब्लोअर चला लेते हैं. शुरुआत में तो ये राहत देता है, लेकिन कुछ ही दिनों में बिजली का बिल देखकर हालत खराब हो जाती है. इतना ही नहीं, हीटर का गलत इस्तेमाल कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल घूमता है कि- कुछ ऐसा किया जाए, जिससे बिना हीटर के कमरा गर्म रखा जा सके?
0