Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • टॉमी ली जोन्स की बेटी विक्टोरिया की मौत, पिता के नक्शे कदम पर चलकर कई फिल्मों में की दमदार एक्टिंग

टॉमी ली जोन्स की बेटी विक्टोरिया की मौत, पिता के नक्शे कदम पर चलकर कई फिल्मों में की दमदार एक्टिंग

Victoria Jones: हॉलीवुड के जाने-माने टॉमी ली जोन्स की बेटी विक्टोरिया जोन्स की मौत हो गई. नए साल की सुबह यानी 1 जनवरी, 2026 को 34 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में उनका निधन हो गया. सैन फ्रांसिस्को के फेयरमोंट होटल में उनका शव मिला. मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला कि 1 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे होटल में मेडिकल इमरजेंसी की कॉल आई थी. मौके पर पहुंचकर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि उनकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी है.

बता दें कि विक्टोरिया जोन्स हॉलीवुड स्टार टॉमी ली जोन्स और उनकी पूर्व पत्नी किम्बरली क्लफली की बेटी थीं. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए हॉलीवुड में अपने अभिनय से काफी नाम कमाया. 34 साल की उम्र में 1 जनवरी 2026 को उनका निधन हो गया. वे लाइमलाइट से काफी दूर रहती थीं. उन्हें पोलो खेलने में काफी रुचि थी.

Last Updated: January 2, 2026 | 4:20 PM IST
Men in Black II - Photo Gallery
1/5

Men in Black-II

बता दें कि विक्टोरिया जोन्स ने 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेन इन ब्लैक II’ से डेब्यू किया. इसमें उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने न्यूरलाइज़्ड बेटी का किरदार निभाया था.

The Three Burials of Melquiades Estrada - Photo Gallery
2/5

The Three Burials of Melquiades Estrada

2005 में उन्होंने ‘द थ्री ब्यूरियल्स ऑफ मेल्कियाडेस एस्ट्राडा’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता के साथ काम किया था. उनके पिता टॉमी ली जोन्स ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. उनकी सौतेली मां ने फिल्म में फोटोग्राफर के रूप में काम किया था. इस फिल्म में विक्टोरिया जोन्स ने एक अप्रवासी लड़की का किरदार निभाया था.

August Underground - Photo Gallery
4/5

August Underground

2001 में रिलीज हुई फिल्म अगस्त अंडरग्राउमंड में विक्टोरिया जोन्स ने एक बूढ़ी औरत का किरदारर निभाया था. ये फ्रेड वोगेल द्वारा निर्देशित एक अमेरिकी एक्सप्लॉयटेशन हॉरर फिल्म है.

Victoria and tommy lee jones - Photo Gallery
5/5

Storm Tiger Mountain

2009 में रिलीज हुई फिल्म स्टॉर्म टाइगर माउंटेन में विक्टोरिया जोन्स ने नास्त्या नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जॉन और नास्त्या लॉस एंजिल्स के लिटिल आर्मेनिया इलाके में रहने वाले एक छोटे, कम इनकम वाले रूसी परिवार से दिखाए जाते हैं. ये एक लुका-छिपी वाली कॉमेडी फिल्म है.

 

Home > Scroll Gallery > टॉमी ली जोन्स की बेटी विक्टोरिया की मौत, पिता के नक्शे कदम पर चलकर कई फिल्मों में की दमदार एक्टिंग

Archives

More News