Top Grossing Movies: साल 2025 में इन फिल्मों ने लगाई थिएटर्स पर आग! बॉक्स ऑफिस किया 100 करोड़ तक की कमाई
Top 10 Movies Of 2025: साल 2025 अब अंतिम चरण पर है और यह साल एंटरटेनमेंट की दुनिया के उतार चढ़ाव भरा रहा. कई सारी बॉलीवुड फिल्में इस साल रिलीज हुई है हॉरर-कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर. लेकिन कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा पाई हैं. आइये जानते हैं यहां साल 2025 में कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक की कमाई करी.
छावा (Chhaava)
14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ मे साल 2025 की शुरूआत में ही थिएटर्स पर तहलका मचा दिया था.
भारत में फिल्म ‘छावा’ की कमाई: ₹716.91 करोड़
विदेश में फिल्म ‘छावा’ की कमाई: ₹91.00 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म ‘छावा’ की कमाई: ₹807.91 करोड़
सैयारा (Saiyaara)
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. फिल्म में दिखाई लव स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आई थी. फिल्म देखने के बाद लोगों की आंखें आंसू से भर गई थी
भारत में फिल्म 'सैयारा' की कमाई: ₹398.83 करोड़
विदेश में फिल्म 'सैयारा' की कमाई: ₹171.50 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म 'सैयारा' की कमाई: ₹570.33 करोड़
वार 2 (War 2)
14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'वॉर 2' ने थिएटर पर अपना खूब जलवा दिखाया था. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के जबरदस्त वॉर सीन ने थिएटर पर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे
भारत में फिल्म 'वॉर 2' की कमाई: ₹282.60 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म 'वॉर 2' की कमाई: ₹364.35 करोड़
हाउसफुल 5 (Houseful 5)
6 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की हॉउसफुल 5 ने भी 100 करोंड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म हाउसफुल की फ्रेंचाइजी थी, जिसमें एक साथ में कई बड़े स्टार्स साथ नजर आए थे.
भारत में फिल्म हॉउसफुल 5 की कमाई: ₹218.42 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म हॉउसफुल कमाई: ₹288.67 करोड़
रैड 2 (Raid 2)
1 मई के को रिलीज हुई रेड फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'रेड 2' ने भी थिएटर पर अपना जादू चलाया था. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) हिरो और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) विलेन के किरदार में नजर आए थे.
भारत में फिल्म 'रेड 2' की कमाई: ₹206.46 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म 'रेड 2' की कमाई: ₹237.46 करोड़
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म “सितारे जमीन पर” भी कई लोगों को काफी पसंद हैं. फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir khan) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अहम किरदार में नजर आए थे.
भारत में फिल्म “सितारे जमीन पर” की कमाई: ₹200.77 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म “सितारे जमीन पर” की कमाई: ₹267.52 करोड़
थम्मा (Thamma)
अयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा पसंद आई थी.
भारत में फिल्म 'थामा' की कमाई: ₹161.09 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म 'थामा' की कमाई: ₹187.59 करोड़
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा थी, जिसमें मस्ती मजाक भी भर-भरकर दिखाया गया है.
भारत में फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई: ₹140.14 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई: ₹171.64 करोड़
सिकंदर (Sikandar)
30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर' ने भी ठिक-ठाक परफॉर्म किया, सलमान खान के फैंस को फिल्म पसंद आई थी
भारत में फिल्म स्काई फोर्स की कमाई: : ₹150.01 करोड़
वर्ल्डवाइड फिल्म स्काई फोर्स फ्लॉप साबित हुई
धुरंधर और तेरे इश्क में (Dhurandhar And Tere Ishq)
साल 2025 के आखिरी महीना में रिलीज हुई धुरंधर ने रिलीज के 3 से 4 दिनों में ही ₹100 करोड़ तक का कलैक्शन कर लिया था, तेरे इश्क में भी रिलजी के बाद थिएटर पर तहलका मचा दिया था
भारत में धुरंधर का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन:₹123.50 करोड़ है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ₹158.00 करोड़ की तगड़ी कमाई की है.
भारत में फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस कलैक्शन ₹119.00 करोड़ है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ₹134.00 करोड़ की कमाई की है