Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Beauty with brain की परफेक्ट मिसाल हैं ये IAS officers, बला की हैं खूबसूरत

Beauty with brain की परफेक्ट मिसाल हैं ये IAS officers, बला की हैं खूबसूरत

भारत में बहुत सारी आईएएस ऑफिसर ऐसी हैं जो ब्यूटी विद ब्रेन की परफेक्ट उदाहरण हैं. आज हम आपको भारत की 5 सबसे खूबसूरत महिला आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के बारे में बताएंगे. देश भर के युवा इन आईएएस व आईपीएस से प्रेरणा लेकर सिविल सेवा में जाने का निर्णय लेते हैं. 

Last Updated: January 2, 2026 | 4:39 PM IST
srishti gaud - Photo Gallery
2/5

सृष्टि देशमुख

सृष्टि देशमुख गौड़ ने 2018 में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उन्होंने आल इंडिया रैंक में 5वीं रैंक लाकर टॉप 10 में जगह बनाई थी.

Sarjana Yadav - Photo Gallery
3/5

सर्जना यादव

सर्जना यादव साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 126वीं  रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनी थीं. उन्होंने नौकरी करते हुए सेल्फ स्टडी के दम पर अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

priyanka goyal - Photo Gallery
4/5

प्रियंका गोयल

प्रियंका गोयल की सिविल सेवा यात्रा सभी एस्पिरेंट के लिए प्रेरणादायी है. उन्होंने 6 बार UPSC की परीक्षा में असफलता प्राप्त की, लेकिन हार नहीं मानी. अंत में 2022 में अपने छठे प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास करके अपने आईएएस ऑफिसर बनने के सपने को पूरा किया.

neha byadwal - Photo Gallery
5/5

नेहा बैदवाल

नेहा बैदवाल गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 22 वर्ष की आयु में UPSC CSE परीक्षा 2023 में 260वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें भारत की सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर में से एक माना जाता है.

 

Home > Scroll Gallery > Beauty with brain की परफेक्ट मिसाल हैं ये IAS officers, बला की हैं खूबसूरत

Archives

More News