कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े जिले देश के विशाल और अलग-अलग तरह के लैंडस्केप को दिखाते हैं. गुजरात का कच्छ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद लद्दाख का लेह है. राजस्थान के तीन जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
0
कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े जिले देश के विशाल और अलग-अलग तरह के लैंडस्केप को दिखाते हैं. गुजरात का कच्छ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद लद्दाख का लेह है. राजस्थान के तीन जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा जिला, जो कच्छ के रण, विशाल नमक के रेगिस्तान और अनोखी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.
ऊंचाई पर स्थित ठंडा रेगिस्तानी जिला, जहां ऊबड़-खाबड़ पहाड़, मठ, रणनीतिक सीमाएं और जहां बहुत कठोर मौसमी परिस्थितियां पाई जाती हैं.
जैसलमेर थार रेगिस्तान, सुनहरे बलुआ पत्थर की वास्तुकला, सीमा पर होने और समृद्ध राजपूत इतिहास और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है.
बीकानेर ऊंट पालन, ऐतिहासिक किलों, शुष्क परिदृश्य और राजस्थान की संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाने वाला एक रेगिस्तानी जिला है.
पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ एक बड़ा रेगिस्तानी जिला, जो तेल क्षेत्रों, लोक कला, हस्तशिल्प और कठोर मौसम की स्थिति के लिए जाना जाता है.
Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 18, 2025 12:49:27 IST
कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े जिले देश के विशाल और अलग-अलग तरह के लैंडस्केप को दिखाते हैं. गुजरात का कच्छ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद लद्दाख का लेह है. राजस्थान के तीन जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं.