Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के 5 सबसे बड़े जिले: कच्छ से बाड़मेर तक

क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के 5 सबसे बड़े जिले: कच्छ से बाड़मेर तक

कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े जिले देश के विशाल और अलग-अलग तरह के लैंडस्केप को दिखाते हैं. गुजरात का कच्छ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद लद्दाख का लेह है. राजस्थान के तीन जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Last Updated: December 18, 2025 | 12:49 PM IST
Leh - Photo Gallery
2/5

लेह (लद्दाख)

ऊंचाई पर स्थित ठंडा रेगिस्तानी जिला, जहां ऊबड़-खाबड़ पहाड़, मठ, रणनीतिक सीमाएं और जहां बहुत कठोर मौसमी परिस्थितियां पाई जाती हैं.

Barmer - Photo Gallery
5/5

बाड़मेर (राजस्थान)

पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ एक बड़ा रेगिस्तानी जिला, जो तेल क्षेत्रों, लोक कला, हस्तशिल्प और कठोर मौसम की स्थिति के लिए जाना जाता है.