Most Hundreds In WTC: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल (2025-27) का ही हिस्सा है. इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एडिलेड में खेले जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट में हेड ने अपना 11वां शतक लगाया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के किसी एक मैदान पर 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. देखें WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…
0