Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस! फिगर से ढाती है कहर, Nia Sharma नहीं ये है उनका असली नाम

टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस! फिगर से ढाती है कहर, Nia Sharma नहीं ये है उनका असली नाम

Nia Sharma Bold Photos : हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी स्टाइल, बोल्डनेस और यूनिक पर्सनालिटी की बात होती है, तो इस शानदार एक्टर का नाम सबसे पहले सामने आता है. अपने अलग फैशन सेंस और डिफरेंट अप्रोच के कारण वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर वों और वायरल फोटो मोमेंट्स पर, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाते हैं.

Last Updated: September 17, 2025 | 3:33 PM IST
nia sharma 3 - Photo Gallery
1/7

स्टाइल में सबसे अलग रहती हैं निया

निया शर्मा को हमेशा कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल पहनना पसंद है. वो ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिन्हें आमतौर पर टीवी इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेस ट्राई नहीं करतीं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तुरंत वायरल हो जाती हैं.

nia sharma - Photo Gallery
2/7

फैशन को लेकर मस्ती भी झेली

शो 'लाफ्टर शेफ्स' में कई बार उनके आउटफिट्स को लेकर मजाक किया गया, लेकिन निया ने हमेशा पॉजिटिव अप्रोच दिखाई. उन्होंने खुद माना कि उन्हें भीड़ से अलग दिखना पसंद है, और वही उनकी पहचान बन गई है.

nia sharma - Photo Gallery
3/7

निया का असली नाम क्या है?

निया का असली नाम नेहा शर्मा है. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर 'निया' रखा ताकि वो ज्यादा ट्रेंडी और कूल लगे. ये बात उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स' के पहले सीजन में खुद शेयर की थी.

nia sharma - Photo Gallery
4/7

शुरुआती करियर और पहला बड़ा ब्रेक

टीवी की दुनिया में निया ने साल 2010 में 'काली – अग्निपरीक्षा' सीरियल से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'बहनें' नाम के शो में भी काम किया. उन्हें असली पहचान मिली स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से, जिसमें उन्होंने मानवी का किरदार निभाया.

'जमाई राजा' से मिली सुपरहिट स्टेटस

'एक हजारों में मेरी बहना है' के बाद निया ने जी टीवी के पॉपुलर शो 'जमाई राजा' में लीड रोल निभाया, जिसमें उनके को-स्टार थे रवि दुबे. इस शो की सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन में भी निया ने काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया.

nia sharma - Photo Gallery
7/7

नागिन और खतरों के खिलाड़ी

एकता कपूर के मशहूर शो 'नागिन 4' में निया शर्मा ने दमदार किरदार निभाया. वहीं, 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' में पब्लिक डिमांड पर उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और निया ने वो सीजन जीत भी लिया.

Home > Scroll Gallery > टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस! फिगर से ढाती है कहर, Nia Sharma नहीं ये है उनका असली नाम

टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस! फिगर से ढाती है कहर, Nia Sharma नहीं ये है उनका असली नाम

Nia Sharma Bold Photos : निया शर्मा ने अपने हटके फैशन, बोल्ड पर्सनालिटी और दमदार परफॉर्मेंस से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. दिल्ली में जन्मी निया ने नाम बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे शोज से लोगों के दिलों में जगह बनाई. आइए उनकी फोटोज पर एक नजर डालते हैं.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: 2025-09-17 15:34:56

Nia Sharma Bold Photos : हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी स्टाइल, बोल्डनेस और यूनिक पर्सनालिटी की बात होती है, तो इस शानदार एक्टर का नाम सबसे पहले सामने आता है. अपने अलग फैशन सेंस और डिफरेंट अप्रोच के कारण वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर वों और वायरल फोटो मोमेंट्स पर, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाते हैं.

Tags:

MORE NEWS