Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • एड शीरन से लेकर ओलिविया डीन तक, ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से बनाएंगे दर्शकों को दीवाना; जानें डिटेल्स

एड शीरन से लेकर ओलिविया डीन तक, ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से बनाएंगे दर्शकों को दीवाना; जानें डिटेल्स

World Tour Of Hollywood Artist: साल 2026 के सबसे रोमांचक सेलिब्रिटी टूर और कॉन्सर्ट होने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं. इस लिस्ट में ब्रूनो मार्स के वैश्विक स्टेडियम टूर से लेकर एड शीरन और ओलिविया डीन तक शामिल हैं. जानिए इन सितारों के कॉन्सर्ट के बारे में. 

Last Updated: January 10, 2026 | 5:06 PM IST
Bruno Mars - Photo Gallery
1/7

ब्रूनो मार्स: द रोमांटिक टूर

आइकॉनिक पॉप-फंक सुपरस्टार ब्रूनो मार्स ने 'द रोमांटिक टूर' की शुरुआत की है. कुछ सालों बाद उनका यह पहला वर्ल्ड स्टेडियम टूर है, जो 2026 में उत्तरी अमेरिका और यूरोप में आयोजित होगा, जिसमें विशेष अतिथि कलाकार और विशाल एरेना शामिल होंगे।

Ed Sheeran - Photo Gallery
2/7

एड शीरन: लूप टूर

एड शीरन का लूप टूर 2026 तक यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और ओशिनिया में उनके नए एल्बम प्ले के समर्थन में जारी रहेगा. इसमें इमोशनल बैलेड म्यूजिक को वर्ल्ड पॉप हिट्स के साथ मिक्स किया गया है, जिसेस दर्शकों को और प्रभावित किया जा सके.

Olivia Dean - Photo Gallery
3/7

ओलिविया डीन: द आर्ट ऑफ लविंग लाइव

हॉलीवुड संगीत उद्योग की उभरती हुई स्टार ओलिविया डीन अपने सबसे चर्चित एल्बम 'द आर्ट ऑफ लविंग लाइव' को दुनिया भर के एरेना में लेकर आ रही हैं. यहां वह दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दे रही हैं. उन्हें सुनने और देखने के लिए दर्शक हमेशा उत्साहित रहते हैं.

Florence  The Machine - Photo Gallery
4/7

फ्लोरेंस + द मशीन: एवरीबॉडी स्क्रीम टूर

इंग्लिश इंडी रॉक बैंड फ्लोरेंस + द मशीन अपने एवरीबॉडी स्क्रीम टूर के साथ यूरोप और उत्तरी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. इसमें मोशन स्टेज विजुअल्स और प्रशंसकों के पसंदीदा एंथम पेश किए जाएंगे।

Aitana - Photo Gallery
5/7

ऐटाना: कुआर्टो अज़ुल वर्ल्ड टूर

स्पेनिश पॉप सेंसेशन ऐताना अपने क्वार्टो अज़ुल वर्ल्ड टूर पर निकल पड़ी हैं, जिसके तहत वह यूरोप, उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका के प्रमुख शहरों में शानदार प्रदर्शन करेंगी. इसके साथ ही वह कुछ नई प्रस्तुति देंगी.

Marina Singer - Photo Gallery
6/7

मरीना: द प्रिंसेस ऑफ पावर टूर

वेल्श पॉप कलाकार मरीना ने 'द प्रिंसेस ऑफ पावर टूर' के साथ अपने विश्वव्यापी दौरे का विस्तार किया है, जो उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है. साल 2026 की शुरुआत में भी वह कई जगह कॉन्सर्ट करने वाली हैं.

K Pop - Photo Gallery
7/7

के-पॉप टूर

ब्लैकपिंक जैसे बड़े एशियाई बैंड अपना डेडलाइन वर्ल्ड टूर समाप्त कर रहे हैं. यानी कि इस साल कुछ और धमाकेदार वर्ल्ड टूर देखने को मिल सकते हैं, जिसमें के-पॉप जैसे बैंड भी शामिल हैं.

Home > Scroll Gallery > एड शीरन से लेकर ओलिविया डीन तक, ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से बनाएंगे दर्शकों को दीवाना; जानें डिटेल्स

एड शीरन से लेकर ओलिविया डीन तक, ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से बनाएंगे दर्शकों को दीवाना; जानें डिटेल्स

World Tour Of Hollywood Artist: साल 2026 के सबसे रोमांचक सेलिब्रिटी टूर और कॉन्सर्ट होने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं. इस लिस्ट में ब्रूनो मार्स के वैश्विक स्टेडियम टूर से लेकर एड शीरन और ओलिविया डीन तक शामिल हैं. जानिए इन सितारों के कॉन्सर्ट के बारे में.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 10, 2026 17:06:23 IST

World Tour Of Hollywood Artist: साल 2026 के सबसे रोमांचक सेलिब्रिटी टूर और कॉन्सर्ट होने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं. इस लिस्ट में ब्रूनो मार्स के वैश्विक स्टेडियम टूर से लेकर एड शीरन और ओलिविया डीन तक शामिल हैं. जानिए इन सितारों के कॉन्सर्ट के बारे में. 

MORE NEWS