Upcoming Ott Releases: इस हफ्ते Ott मचेगा बवाल, बैक टू बैक रिलीज होगी धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट
19 To 25 January 2026 Ott Releases This Week: जनवरी का यह Ott के शौकीन लोगों के लिए बेहद धमाकेदार और एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला हैं, क्योंकि इस हफ्ते Netflix, Prime और Jiohotstar पर एसी सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है,जिनकी वजह से आप इस हफ्ते बिल्कुल भी बोर नहीं हो सकते हैं. इन्हें आप फिल्मों और सीरीज को आप अकेले या फिर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं। आइये देखते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट.
Gustaakh Ishq
नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शरीब हाशमी की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 23 जनवरी के दिन जिओं होटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है. फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शायरी सीखने के लिए अजीज के पास जाता है, लेकिन उसे अपने उस्ताद की बेटी से प्यार हो जाता है.
Space Gen: Chandrayaan
सीरीज 'स्पेस जनरल: चंद्रयान' उन भारतीय स्पेस इंजीनियर्स की कहानी है, जो चंद्रयान-2 मिशन के अप्रत्याशित परिणामों के बाद खुद को साबित करने के भारी दबाव से जूझ रहे होते हैं। इस सीरीज में नकुल मेहता, श्रिया सरन, गोपाल दत्त समेत कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंग. जिओ हॉटस्टार पर आप इसे, 23 जनवरी को देख सकते हैं.
A Knight Of The Seven Kingdoms
A Song Of Ice And Fire फ्रैंचाइज़ी की तीसरी टीवी सीरीज A Knight Of The Seven Kingdoms जॉर्ज आर. आर. मार्टिन की मशहूर सीरीज का प्रीक्वल है और Tales Of Dunk And Egg नॉवेल्स पर आधारित है। इस सीरीज में पीटर क्लैफी ने सर डंकन द टॉल और डेक्सटर सोल ऐन्सेल ने उनके स्क्वॉयर एगॉन टार्गैरियन का किरदार निभाया है. यह सीरीज जल्द ही जिओ हॉटस्टार पर 19 जनवरी के दिन रिलीज हो रही है.
Cheekatilo
फिल्म चीकटिलो एक तेलुगु थ्रिलर है, शोभिता के किरदार संध्या पर आधारित है. इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला और विश्वदेव रचकोंडा अहम किरदार में हैं और उनके साथ चैतन्य विसालक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलमानी श्रीनिवास जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह एक क्रिमिनोलॉजी ग्रेजुएट और ट्रू क्राइम पॉडकास्टर है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में निकल पड़ती है। इसे आर अमेजॉन प्राइम पर 23 जनवरी को देख सकते हैं.
Steal Season 1
स्टिल, यह नई वेब सीरीज एक ऐसे ऑफिस कर्मचारी की कहानी, जो अनजाने में एक बड़े हाइस्ट (डकैती) में फंस जाता है. इस वेब सीरीज में सोफी टर्नर, आर्ची माडेक्वे और जैकब फॉर्च्यून-लॉयडअहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसे आप 21 जनवरी के दिन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Finding Her Edge
फिगर स्केटिंग की खूबसूरत दुनिया पर आधारित Finding Her Edge Netflix की नई वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक ऐसी युवा आइस डांसर पर अधारित है, जो अपने सपनों और दिल की सुनकर गोल्ड मेडल जीतना और अपने परिवार की विरासत को सम्मान दिलाना का मकसद रखती है. यह वेब सीरीज 22 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Star Search Reboot
फेमस अमेरिकी रियलिटी शो Star Search का रीबूट भी 20 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने जा रहा है। इस शो में जेली रोल, सारा मिशेल गेलर और क्रिसी टेगन जज की भूमिका निभाएंगे, वहीं एंथनी एंडरसन इसे होस्ट करेंगे.