Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • कौन हैं उर्वशी जिन्हें कहा जाता है ‘साउथ की मेरिल स्ट्रीप’? शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड पर उठाए सवाल, 700 फिल्मों का तय किया सफर

कौन हैं उर्वशी जिन्हें कहा जाता है ‘साउथ की मेरिल स्ट्रीप’? शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड पर उठाए सवाल, 700 फिल्मों का तय किया सफर

700 से ज्यादा फिल्मों का अनुभव और ‘साउथ की मेरिल स्ट्रीप’ का खिताब, लेकिन फिर भी एक नेशनल अवॉर्ड ने खड़ा किया बड़ा विवाद! आखिर क्यों इस दिग्गज अभिनेत्री ने शाहरुख खान की जीत और अवॉर्ड जूरी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए? आइए उनके जन्मदिन पर सुनते हैं उर्वशी के फिल्मी सफर और उनके बेबाक बयानों की कहानी

Last Updated: January 25, 2026 | 12:12 PM IST
urvashi south actoress - Photo Gallery
1/7

साउथ सिनेमा की 'फेनोमेनन', 4 दशक और 700 फिल्में

चार दशकों से साउथ सिनेमा पर राज करने वाली उर्वशी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक 'संस्थान' हैं. मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 700 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं उर्वशी को उनकी बेमिसाल एक्टिंग के लिए 'साउथ की मेरिल स्ट्रीप' कहा जाता है.

urvashi south actoress - Photo Gallery
2/7

फिल्मी परिवार और 10 साल की उम्र में डेब्यू

25 जनवरी 1969 को केरल के एक कलाकार परिवार में जन्मी कविता रंजिनी (उर्वशी) के माता-पिता नाटक कलाकार थे. उनकी बहनें कल्पना और कलारंजिनी भी मशहूर अभिनेत्रियां रहीं. उर्वशी ने महज 10 साल की उम्र में फिल्म 'कथिरमंडपम' से बतौर बाल कलाकार अपना सफर शुरू किया था.

'मुंधनई मुदिचू' से स्टारडम और एक्टिंग का जादू - Photo Gallery
3/7

'मुंधनई मुदिचू' से स्टारडम और एक्टिंग का जादू

1983 में आई तमिल फिल्म 'मुंधनई मुदिचू' ने उर्वशी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. उन्होंने सीरियस किरदारों से लेकर कॉमेडी तक में अपनी प्रतिभा दिखाई. फिल्म 'कषकम' (1995) के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी, फिर भी अपनी दमदार एक्टिंग से 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवार्ड जीता.

urvashi and shahrukh - Photo Gallery
4/7

शाहरुख खान के नेशनल अवार्ड पर उठाए सवाल

हाल ही में उर्वशी तब चर्चा में आईं जब उन्होंने 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की जूरी पर सवाल उठाए. उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि किस आधार पर शाहरुख खान (जवान) को बेस्ट एक्टर चुना गया, जबकि 'पूक्कलम' में 100 साल के बुजुर्ग का रोल करने वाले विजयराघवन को नजरअंदाज कर दिया गया?

urvashi - Photo Gallery
5/7

अवॉर्ड पेंशन का पैसा नहीं है": जूरी पर तीखा हमला

फिल्म 'उल्लोझुक्कु' (Ullozhukku) में लीड रोल निभाने के बावजूद उर्वशी को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का नेशनल अवार्ड दिया गया. इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, "अवॉर्ड खुशी के लिए होते हैं, ये कोई पेंशन का पैसा नहीं है जिसे बस बांट दिया जाए." उन्होंने पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए.

national award - Photo Gallery
6/7

नेशनल अवार्ड्स की हैट्रिक और बड़ी उपलब्धि

विवादों के अलावा उर्वशी का नाम रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2005 और 2025 में दो नेशनल अवार्ड जीते हैं. साथ ही, उनके पास 6 केरल स्टेट फिल्म अवार्ड्स हैं, जिसमें 1989 से 1991 तक लगातार तीन बार 'बेस्ट एक्ट्रेस' जीतने की हैट्रिक शामिल है.

urvashi - Photo Gallery
7/7

उतार-चढ़ाव भरी निजी जिंदगी और वापसी

उर्वशी की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही. एक्टर मनोज के. जयन से तलाक के बाद उन्होंने शिवप्रसाद से शादी की. करियर में ब्रेक के बाद जब उन्होंने वापसी की, तो साबित कर दिया कि असली टैलेंट कभी पुराना नहीं होता. आज भी वह साउथ सिनेमा की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक हैं.

More News