Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे?

Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे?

Arjun Tendulkar vs Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ. इसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच लिया. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं पाए. अर्जुन तेंदुलकर की टीम ने 1 गेंद रहते ही मुकाबला जीत लिया. इस घरेलू टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए खेल रहे हैं, जबकि अर्जुन तेंदुलकर गोवा की तरफ से मैदान में हैं.

Last Updated: December 5, 2025 | 4:40 PM IST
Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? - Gallery Image
1/5

सूर्यवंशी की टीम को मिली हार

गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली में वैभव और अर्जुन की टीम का आमना सामना हुआ. इस मैच में बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए. इस दौरान बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की.

Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? - Gallery Image
2/5

अर्जुन-वैभव का हुआ आमना-सामना

बिहार बनाम गोवा के मैच में अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी का आमना-सामना हुआ. सूर्यवंशी ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके लगाए. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनका सामना वैभव से भी हुआ. सूर्यवंशी ने अर्जुन के पहले ओवर में 1 चौका लगाया. इसके बाद अर्जुन के अगले ओवर में सूर्यवंशी ने फिर 3 चौके जड़े. अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवरों में 8 की इकॉनमी से रन दिए. वह वैभव को आउट नहीं कर पाए, लेकिन आयुष लोहारूका और सूरज कश्यप का विकेट लिया.

Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? - Gallery Image
3/5

IPL में होगा दोनों का आमना सामना!

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2026 में वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर का आमना-सामना हो सकता है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, दूसरी ओर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस की टीम ने अर्जन को लखनऊ की टीम को ट्रेड कर दिया है. बता दें कि दोनों भारत के युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी आईपीएल सैलरी में काफी ज्यादा अंतर है.

Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? - Gallery Image
4/5

वैभव की IPL सैलरी

वैभव सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल 2025 में खेले थे. उस साल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइज के ऑक्शन में रजिस्टर किया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2026 के लिए वैभव सूर्यवंशी को रिटेन भी किया है. इसका मतलब है कि इस बार भी आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल सैलरी के तौर पर 1.10 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Vaibhav vs Arjun: वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… IPL में किसे मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? - Gallery Image
5/5

अर्जुन की IPL सैलरी

अर्जुन तेंदुलकर पिछले कुछ सालों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने अर्जन को उनके मौजूदा प्राइस में ही लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड कर दिया. इसका मतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स भी उन्हें आईपीएल 2026 के लिए 30 लाख रुपये सैलरी देगी.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?