Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फ्री मिलेगा फूड, खूबसूरत तस्वीरों के जरिये जानें खूबियां

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फ्री मिलेगा फूड, खूबसूरत तस्वीरों के जरिये जानें खूबियां

Vande Bharat Sleeper Train: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन  से यानी यह हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच रफ्तार भरेगी. यह देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस है. वर्ष 2026 में देशभर में कुल 12 ऐसी ट्रेनें लॉन्च होने वाली हैं. यह पहली ट्रेन है, जिसकी शुरुआत होने जा रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन में कई ऐसी खूबियां हैं, जो इसे अलग बनाती हैं. यहां हम बता रहे हैं देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में वह भी तस्वीरों के जरिये.

Last Updated: January 17, 2026 | 10:51 AM IST
Vande Bharat Sleeper Train Security - Photo Gallery
1/8

वंदे भारत ट्रेन बहुत सुरक्षित

यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह आरामदायक होने के साथ बहुत सुरक्षित भी बताई जा रही है. इस ट्रेन में यात्रियों का अनुभव अलग ही होगा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जैसी पुरानी ट्रेनों का आधुनिक विकल्प बनेगी.

12 Vande Bharat Sleeper Train launch in 2026 - Photo Gallery
2/8

2026 में कुल 12 ट्रेनें होंगी लॉन्च

भारतीय रेलवे पहले ही यह जानकारी साझा कर चुका है कि वर्ष 2026 में कुल 12 ऐसी ट्रेनें लॉन्च होने वाली हैं. इससे लोगों का सफर आसान और आरामदायक होगा.

Vande Bharat Sleeper Train Stopage - Photo Gallery
3/8

वंदे भारत स्टॉपेज  ट्रेन स्टॉपेज

ट्रेन हावड़ा से कामाख्या के बीच 13 स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टेशनों के बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी), जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव रंगिया हैं.

West Bengal Train Stopage - Photo Gallery
4/8

पश्चिम बंगाल में ट्रेन स्टॉपेज

स्टॉपेज पश्चिम बंगाल के कई जिलों (हावड़ा, हुगली, पूर्वी बर्धमान, मुर्शिदाबाद, मालदा, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार) और असम (बोंगाईगांव, कामरूप) को कवर करते हैं.

Vande Bharat Sleeper Train Capacity - Photo Gallery
5/8

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की क्षमता

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 एयर-कंडीशन्ड कोच हैं, जिन्हें लंबी दूरी की रात भर की यात्रा में आराम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि  16 कोचों में से, 11 AC-3 टियर कोच हैं, चार AC-2 टियर कोच हैं और एक फर्स्ट AC कोच है. ट्रेन की कुल यात्री क्षमता 823 है.

Vande Bharat Sleeper Train Fare Structure - Photo Gallery
6/8

वंदे भारत किराया

वंदे भारत स्लीपर पूरी तरह एसी ट्रेन है, जिसमें केवल 3AC, 2AC और 1AC क्लास हैं. कोई स्लीपर (नॉन-AC) नहीं है. वंदे भारत स्लीपर की न्यूनतम चार्जेबल दूरी 400 किमी है. इसमें कम दूरी पर भी इतना ही किराया है.

Vande Bharat Sleeper Train Timing - Photo Gallery
8/8

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन समय

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के जरिये यात्रा का समय है. लगभग 14 घंटे (पुरानी ट्रेनों से करीब 3 घंटे कम) होगा.अधिकतम स्पीड 180 किमी/घंटा होगी.

Home > Scroll Gallery > वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फ्री मिलेगा फूड, खूबसूरत तस्वीरों के जरिये जानें खूबियां

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फ्री मिलेगा फूड, खूबसूरत तस्वीरों के जरिये जानें खूबियां

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे के मुताबिक, यह सेमी-हाई स्पीड की ट्रेन है, जो लंबी दूरी की यात्रा को तेज बनाएगी.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-17 11:04:07

Mobile Ads 1x1

Vande Bharat Sleeper Train: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन  से यानी यह हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच रफ्तार भरेगी. यह देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस है. वर्ष 2026 में देशभर में कुल 12 ऐसी ट्रेनें लॉन्च होने वाली हैं. यह पहली ट्रेन है, जिसकी शुरुआत होने जा रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन में कई ऐसी खूबियां हैं, जो इसे अलग बनाती हैं. यहां हम बता रहे हैं देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में वह भी तस्वीरों के जरिये.

MORE NEWS