Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Vastu Tips For New Home: नए घर में प्रवेश से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips For New Home: नए घर में प्रवेश से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips For New Home: कई भारतीय परिवारों के लिए, नया घर खरीदना जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. हिंदू परंपराओं में, नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. यह बुरी आत्माओं को दूर भगाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए की जाती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार नये घर में प्रवेश से पहले कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, आइए जानतें हैं उनके बारे में.

Last Updated: December 8, 2025 | 1:42 PM IST
House must be fully ready before moving - Photo Gallery
1/7

घर पूरी तरह तैयार होने के बाद ही प्रवेश करें

वास्तु के अनुसार, अधूरे घर में प्रवेश करना अशुभ माना जाता है. इसलिए, यह जरूरी है कि पूजा से पहले दरवाजे, खिड़कियां, पेंट, बिजली आदि का काम पूरा हो जाए.

Decorate the entrance beautifully - Photo Gallery
2/7

घर को अच्छे से सजाएं

मुख्य द्वार को घर का चेहरा माना जाता है. इसलिए, प्रवेश द्वार पर आमतौर पर आम के पत्ते, गेंदे के फूल, स्वास्तिक चिह्न, रंगोली और लक्ष्मी के पैरों के निशान बनाए जाते हैं. माना जाता है कि इससे घर में धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है.

Mandala Art - Photo Gallery
4/7

मंडला कला

घर में मंडला बनाना देवी-देवताओं और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने का प्रतीक है.

Lemon & Mango Leaf Garland - Photo Gallery
5/7

नींबू की माला

बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आम के पत्तों और नींबू की माला भी लटकाई जाती है,नए घर में पहले दाहिने पैर से प्रवेश करना शुभ माना जाता है.

नवग्रह शांति हवन

घर में गणेश पूजा, वास्तु दोष पूजा और नवग्रह शांति हवन किया जाता है. पुजारी पवित्र अग्नि का धुआं हर कमरे में फैलाते हैं, जिससे माना जाता है कि घर शुद्ध होता है.

Home > Scroll Gallery > Vastu Tips For New Home: नए घर में प्रवेश से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips For New Home: नए घर में प्रवेश से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips For New Home: कई भारतीय परिवारों के लिए, नया घर खरीदना जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. हिंदू परंपराओं में, नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. यह बुरी आत्माओं को दूर भगाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए की जाती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार नये घर में प्रवेश से पहले कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, आइए जानतें हैं उनके बारे में.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 8, 2025 13:42:31 IST

Vastu Tips For New Home: कई भारतीय परिवारों के लिए, नया घर खरीदना जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. हिंदू परंपराओं में, नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. यह बुरी आत्माओं को दूर भगाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए की जाती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार नये घर में प्रवेश से पहले कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, आइए जानतें हैं उनके बारे में.

MORE NEWS