Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Vikram Bhatt’s Love Life: मिस यूनिवर्स के लिए तोड़ा अपना घर, अमीषा को बताया ‘गलती’; 17 साल छोटी है दूसरी पत्नी! जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं विक्रम भट्ट

Vikram Bhatt’s Love Life: मिस यूनिवर्स के लिए तोड़ा अपना घर, अमीषा को बताया ‘गलती’; 17 साल छोटी है दूसरी पत्नी! जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं विक्रम भट्ट

‘राज़’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धाक जमाने वाले दिग्गज डायरेक्टर विक्रम भट्ट की ज़िंदगी किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं रही. टॉप एक्ट्रेसेज के साथ चर्चित अफेयर्स, पहली पत्नी से तलाक और 17 साल छोटी लड़की से उनकी दूसरी शादी,विक्रम भट्ट का सफर उतार-चढ़ाव और कामयाबी की एक खुली किताब है, उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनके लव लाइफ विवाद और उनकी नेटवर्थ के बारे में…

Last Updated: January 27, 2026 | 10:57 AM IST
vikram bhatt movie raaz - Photo Gallery
1/8

विक्रम भट्ट को फिल्म 'राज़' से मिली पहचान

विक्रम भट्ट को फिल्म 'राज़' से काफी पहचान मिली, जिसे उन्होंने अपने करीबी महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के सपोर्ट से बनाया था. उन्हें फिल्म 'गुलाम' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला था.

vikram bhatt - Photo Gallery
2/8

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी शुरुआत

विक्रम भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'जानम' थी, जो 1993 में रिलीज़ हुई थी. प्रोफेशनल सफलता के मुकाबले उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है.

viktram bhatt's life - Photo Gallery
3/8

विक्रम भट्ट की लव लाइफ काफी विवादों में रही है

बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली. इसके बाद से विक्रम भट्ट की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. विक्रम भट्ट ने पिछले साल चुपके से श्वेतांबरी सोनी से शादी कर ली, जो उनसे 17 साल छोटी हैं. इससे पहले, फिल्ममेकर का दो बहुत खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी रिश्ता रहा था.

vikram bhatt's love life - Photo Gallery
4/8

विक्रम ने अदिति भट्ट से लव मैरिज की थी

विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट बचपन के दोस्त थे. 10 साल की दोस्ती के बाद उन्होंने शादी कर ली. उनकी एक प्यारी बेटी भी है, जिसका नाम कृष्णा है.

vikram bhatt - Photo Gallery
5/8

कई सालों बाद विक्रम भट्ट की शादी टूट गई

यह कपल अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में काफी खुश था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम भट्ट का परिवार अदिति से उनकी शादी से खुश नहीं था. लेकिन अदिति विक्रम के प्यार के सहारे खुशी-खुशी अपनी ज़िंदगी जी रही थी. बाद में, विक्रम भट्ट का नाम एक जानी-मानी बॉलीवुड फिल्म स्टार से जुड़ गया, जिससे उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बिखर गई. उन्होंने 1998 में तलाक ले लिया.

vikram bhatt susmita sen - Photo Gallery
6/8

विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन पर फिदा थे

विक्रम भट्ट इंडस्ट्री में एक जाने-माने फिल्ममेकर थे. सुष्मिता सेन उनके काम से प्रभावित थीं, और विक्रम एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा थे. उनकी दोस्ती बढ़ी, जिसके बाद विक्रम भट्ट ने सुष्मिता सेन के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. बाद में, अपनी गलती पर पछताते हुए, विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं सिर्फ सुष्मिता का बॉयफ्रेंड था और कुछ नहीं। हम बहुत छोटे थे. मैं सिर्फ 27 साल का था और वह 20 साल की थी."

vikram bhatt with amisha patel - Photo Gallery
7/8

विक्रम भट्ट को अमीषा पटेल का साथ मिला

सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद, विक्रम भट्ट का नाम एक्ट्रेस अमीषा पटेल से जुड़ा. विक्रम भट्ट अमीषा पटेल पर पूरी तरह फिदा थे. बाद में, यह रिश्ता भी खत्म हो गया. एक इंटरव्यू में, विक्रम भट्ट ने बाद में एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को एक गलती बताया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह प्यार था. अमीषा को अपने परिवार से दिक्कतें थीं." हम दोनों नाखुश थे, और हम दोनों का करियर भी नीचे जा रहा था. अब मुझे एहसास होता है कि हम सच में कभी प्यार में नहीं थे. हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे, जिसे हमने गलती से प्यार समझ लिया था.'

vikram bhatt and shwetambri soni - Photo Gallery
8/8

विक्रम भट्ट का दिल फिर से श्वेतांबरी सोनी के लिए धड़का

तीन असफल रिश्तों के बाद, विक्रम भट्ट का दिल आर्टिस्ट श्वेतांबरी सोनी पर आ गया. करीब 17 साल की उम्र का फासला होने के बावजूद, दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना.