मशहूर एक्टर और राजनेता विनोद खन्ना की पारिवारिक ज़िंदगी भी उतनी ही दिलचस्प थी जितनी उनकी फिल्मी यात्रा. उन्होंने दो बार शादी की. 1985 में तलाक के बाद, विनोद खन्ना ने कविता खन्ना से शादी की, और इस जोड़े के दो बच्चे हुए, साक्षी खन्ना और श्रद्धा खन्ना. जहाँ अक्षय और राहुल बॉलीवुड में जाने-माने चेहरे हैं, वहीं साक्षी ने बाजीराव मस्तानी और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी बड़ी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कैमरे के पीछे काम किया है. पहली शादी 1971 में गीतांजलि खन्ना से हुई, जिनसे उनके दो बेटे राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना हुए, दोनों ने ही उनके नक्शेकदम पर चलकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
0