Virat Kohli: 2026 में कोहली के पास 5 ‘विराट’ रिकॉर्ड बनाने का मौका, वर्ल्ड क्रिकेट में रचेंगे इतिहास
Virat Kohli Upcoming Records: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2026 काफी अहम होने वाला है. इस साल विराट कोहली के पास वर्ल्ड क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. विराट कोहली 11 जनवरी से इस साल पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस साल भारतीय टीम 15-18 वनडे मैच खेलने वाली है. इन सभी मुकाबलों में विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. इस दौरान कोहली के पास 5 महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जिससे वह वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास रच देंगे. पिछले साल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. इस साल भी फैंस को कोहली से उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद है. देखें पूरी लिस्ट…
15000 वनडे रन
इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के पास 15 हजार रन पूरे करने का मौका है. कोहली ने अभी तक वनडे में 14,557 रन बनाए हैं. उन्हें वनडे में अपने 15,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 443 रन की जरूरत है. उम्मीद है कि इस साल वह अपने 15 हजार रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 18,426 रन बनाए हैं.
कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली के पास कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 556 मैचों में 27,975 रन बनाए हैं. वहीं, इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 594 मैचों में 28,016 रन बनाए हैं. संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 42 रनों की जरूरत है, जिसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 34,357 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं.
150 इंटरनेशनल अर्धशतक
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 145 फिफ्टी लगाई है. कोहली ने टेस्ट में 31, वनडे में 76 और T20I में 38 फिफ्टी बनाए हैं. फिलहाल कोहली सिर्फ वनडे इंटरनेशनल खेलते हैं. ऐसे में वह इस साल अपनी 150वीं इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी कर सकते हैं.
300 IPL छक्के
इस साल विराट कोहली के पास IPL में 300 छक्के पूरे करना का भी मौका है. अभी तक कोहली ने 267 IPL मैचों में 291 छक्के लगाए हैं. IPL में विराट कोहली से ज्यादा छक्के सिर्फ क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (302) ने लगाए हैं.
9000 IPL रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी
विराट कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अभी तक IPL में 259 पारियों में 39.55 की औसत और 132.86 के स्ट्राइक रेट से 8,661 रन बनाए हैं. IPL में 9,000 रन पूरे करने के लिए कोहली को सिर्फ 339 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में होगा. इस सीरीज में विराट कोहली सभी मैचों में खेलते दिखाई देंगे.