War 2 से लेकर Housefull 5 तक.. 2025 में रिलीज हुए ये 10 सीक्वल हुए बुरे तरह फ्लोप! मेकर्स को रोने पड़े खून के आंसू
Top 10 Sequel Movies Released In 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा. इस साल कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई. साल 2025 में फिल्मों सीक्वेल्स ज्यादा रिलीज हुए, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फ्लोप हुए. आइये जानते हैं इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वेल्स के बॉक्स ऑफिस कलैक्शन के बारे में.
फिल्म केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2, साल 2019 में आई मूवी केसरी का सीक्वल थी. फिल्म केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अहम किरदार में नजर आई थी. केसरी चैप्टर 2 का बजट 150 करोड़ था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 144.35 करोड़ तक ही कमा पाई.
फिल्म हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
6 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5, उसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवा पार्ट थी. इस फिल्म में में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), नाना पाटेकर (Nana Patekar), जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt), फरदीन खान (Fardeen Khan), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), डिनो मोरिया (Dino Morea), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), चंकी पांडे (Chunky Pandey), निकितिन धीर (Nikitin Dhir) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे कलाकार शामिल हैं. लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. 240 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 248.80 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
4 जुलाई को रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म “मेट्रो इन दिनों”, 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो का सीक्वल थी. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), सारा अली खान (Sara Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), अली फज़ल (Ali Fazal), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), नीना गुप्ता (Neena Gupta), और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल थे फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह फ्लोप हुई. फिल्म “मेट्रो इन दिनों” का बजट 47 करोड़ था, लेकिन फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.29 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म धड़क 2, 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल थी. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी जातिगत भेदभाव और ऑनर किलिंग के गंभीर मुद्दे पर आधारित है. 60 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म धड़क 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 29 करोड़ का कलैक्शन किया था.
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को ही सभी थिएटर्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल थी. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60.90 करोड़ कमाए है.
फिल्म अंदाज 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
8 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म अंदाज 2 बुरी तरह फ्लोप हुई थी, ये डिजास्टर फिल्म 2003 में आई फिल्म अंदाज का सीक्वल थी. इस फिल्म में आयुष कुमार (Aayush Kumar), आकिशा वत्स (Akisha Vats) और नताशा फर्नांडीज (Natasha Fernandez) लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 54 लाख की कमाई की थी, लेकिन इसका बजट 20 करोड़ था.
फिल्म वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म वॉर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही. यह फिल्म 2019 में आई वॉर की सीक्वल थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अहम किरदार में नजर आए थे. इस मूवी का बजट 400 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने सिर्फ 351 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
29 अप्रैल को रिलीज हुी फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ की हिट 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'बागी 4' का बजट 80 करोड़ था. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलैक्शन सिर्फ 66.39 करोड़ का कलैकेशन किया.
फिल्म जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर के दिन सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अहम किरदार में थे. फिल्म एक कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा थी. फिल्म का बजट 120 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 166.06 करोड़ कमाए थे.
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
अजय देवगन Ajay Devgan और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म दे दे प्यार दे 2, 14 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म ये 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल थी. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 98.85 करोड़ की कमाई की थी.