Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Weekly Horoscope 29 SEP TO 05 OCT 2025: धैर्य से लीजिए काम, जानें पंडित शशिशेखर द्वारा अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 29 SEP TO 05 OCT 2025: धैर्य से लीजिए काम, जानें पंडित शशिशेखर द्वारा अपना साप्ताहिक राशिफल

Weekly horoscope 29 september 2025-05 October 2025:  यह सप्ताह सभी राशियों के लिए नए मौके और चुनौतियां लेकर आ रहा है.  कार्यक्षेत्र हो या व्यापार, हर जगह समझदारी और संतुलन की जरूरत रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों को ऑफिस में अतिरिक्त जिम्मेदारियां और कुछ मामलों में समझौते करने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग को निवेश और पैसों के लेन-देन से लाभ मिलने के संकेत हैं. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए यह समय मेहनत और एकाग्रता पर ध्यान देने का है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं या करियर की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें अधिक प्रयास करना होगा. परिवार और स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को हल्के में न लें, क्योंकि लापरवाही परेशानी दे सकती है. रिश्तों और सामाजिक जीवन में धैर्य, समझदारी और स्पष्ट संवाद से ही स्थितियां अनुकूल रहेंगी. 

Last Updated: September 27, 2025 | 3:02 PM IST
mesh - Photo Gallery
1/12

मेष

मेष- इस हफ्ते आय बनी रहेगी, लेकिन खर्चों पर कंट्रोल ज़रूरी होगा. बड़े फैसले अभी टाल देना ही बेहतर है, वरना नतीजे उम्मीद से कम मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोग कुछ स्थितियों में समझौता करेंगे. प्रमोशन के लिए सप्ताह का मध्य शुभ रहेगा. कारोबार ठीक चलेगा, बस जल्दबाज़ी न करें. युवा विदेश में पढ़ाई या नौकरी के मौकों की उम्मीद रख सकते हैं. पिता को ज़रूरी वस्तु अवश्य दें. सेहत की शुरुआत ठीक होगी, लेकिन सप्ताह के बीच से हाई बीपी वाले सावधान रहें.

vrisabh - Photo Gallery
2/12

वृष

वृषभ- मन में कुछ नया करने का विचार आए तो उसे दबाएँ नहीं. देवी की कृपा से नए काम की शुरुआत होगी और यात्रा का अवसर मिलेगा. 3 तारीख के बाद बॉस से टकराव से बचें. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को लाभ होगा, लेकिन बड़ा फायदा अगले सप्ताह दिखेगा. परिवार संग सामाजिक आयोजनों में शामिल होने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ सकता है, हेल्थ इंश्योरेंस लेना फायदेमंद रहेगा.

mithun - Photo Gallery
3/12

मिथुन

मिथुन- लक्ज़री और सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. सप्ताह के बीच में मीटिंग का दबाव रहेगा. व्यापार में नई शुरुआत का अवसर है. युवाओं को गुस्से पर काबू रखते हुए ऊर्जा सही दिशा में लगानी चाहिए. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. यात्रा का विचार हो तो सेहत का ध्यान ज़रूरी है.

kark - Photo Gallery
4/12

कर्क

कर्क- रचनात्मक काम मन को सुकून देंगे. कुछ घटनाओं से मन में अज्ञात भय रह सकता है. नौकरीपेशा लोगों को खुद नए अवसर तलाशने होंगे. डेकोरेशन और लाइटिंग से जुड़े व्यवसायियों को लाभ होगा. युवाओं को संगति पर ध्यान देना होगा, वरना मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विवाह योग्य संतान के रिश्ते आएंगे, लेकिन जल्दबाज़ी से बचें. सेहत में कमजोरी रह सकती है.

singh - Photo Gallery
5/12

सिंह

सिंह- अधूरे काम पूरे होंगे. शोध, रिसर्च और कला से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. बड़े कारोबारियों को दस्तावेज़ संभालकर रखने होंगे. विद्यार्थियों को आलस्य से बचना चाहिए. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. संतान की प्रगति होगी. सेहत में सुधार रहेगा, बस नींद पूरी लें.

kanya - Photo Gallery
6/12

कन्या

कन्या- सकारात्मक सोच आपको आगे बढ़ाएगी. नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर या यात्रा के योग बन रहे हैं. खुदरा व्यापारियों को लाभ होगा. पार्टनरशिप वाले कारोबार में सावधानी बरतें. युवाओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहना चाहिए. परिवार के साथ यात्रा होगी. सीढ़ियों या ऊंचाई पर सावधानी रखें.

tula - Photo Gallery
7/12

तुला

तुला- इस सप्ताह आर्थिक लाभ के योग हैं. पुराने निवेश से फायदा होगा. नए अवसर मिलेंगे लेकिन जल्दबाज़ी न करें. जनरल स्टोर वालों को फायदा होगा. युवाओं को मित्रों से विवाद से बचना चाहिए. परिवार के रिश्तों में सुधार का समय है. सप्ताहांत में दुर्घटना से सावधान रहें.

vrischik - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक

वृश्चिक- सामाजिक आयोजनों में मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी में सहयोगियों से अच्छा व्यवहार ज़रूरी है. व्यापार में किसी पर अधिक निर्भर रहना नुकसान दे सकता है. युवाओं को मेहनत करनी होगी. विद्यार्थी धीरे-धीरे प्रयास करते रहें. संपत्ति खरीदने का समय सही है. स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर की सलाह मानें.

dhanu - Photo Gallery
9/12

धनु

धनु- खुशियों भरा सप्ताह रहेगा. ऑफिस का माहौल सामान्य रहेगा. खुदरा व्यापारियों को नए उत्पाद लाने होंगे. उच्च शिक्षा में रुकावटें आ सकती हैं. दांपत्य जीवन में तनाव की आशंका है. शुगर के मरीज सावधानी रखें. ध्यान और मेडिटेशन मन को शांति देंगे.

makar - Photo Gallery
10/12

मकर

मकर- पैसों की कमी से शुरुआत हो सकती है. अधीनस्थों का व्यवहार तनाव देगा. ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को दस्तावेज़ सुरक्षित रखने होंगे. युवाओं को पुराने मित्रों से मिलने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थी सफल होंगे. पिता की राय लेकर निर्णय करें. रक्तचाप के मरीज सावधान रहें.

kumbh - Photo Gallery
11/12

कुम्भ

कुम्भ- ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. धार्मिक यात्रा संभव है. 3 तारीख के बाद प्रमोशन मिलेगा. व्यापार में महत्वपूर्ण फैसले लें. युवाओं को रिश्तों में संतुलन और कम्युनिकेशन पर ध्यान देना होगा. भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत करें. पेट से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहें.

meen - Photo Gallery
12/12

मीन

मीन- क्षमता से अधिक काम भी पूरे होंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नौकरी और व्यापार में उन्नति के अवसर हैं. घर के विवाद को न बढ़ाएँ. सप्ताह के मध्य में मेहमान आएंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन दवा में लापरवाही न करें.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?