Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Weekly Love Horoscope 5th to 11th January 2026: किन 5 राशियों के लव में आएगी परेशानी, किनके आएंगे शादी के रिश्ते, किसकी लाइफ में लौटेगी गर्लफ्रेंड? पढ़िए साप्ताहिक लव राशिफल

Weekly Love Horoscope 5th to 11th January 2026: किन 5 राशियों के लव में आएगी परेशानी, किनके आएंगे शादी के रिश्ते, किसकी लाइफ में लौटेगी गर्लफ्रेंड? पढ़िए साप्ताहिक लव राशिफल

Weekly Love Horoscope 5th to 11th January 2026: जनवरी, 2026 दूसरे सप्ताह में प्रवेश करना जा रहा है. वैसे तो इस सप्‍ताह मिथुन और वृश्चिक समेत 4 राशि वालों को प्‍यार और विश्वास के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. शब्दों का चयन बहुत मायने रखता है वरना लव पार्टनर के साथ रिलेशनशिप खराब कर सकती है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के लिहाज से इसका प्रभाव मेष, वृष, मिथुन समेत सभी 12 राशियों की लव लाइफ पर अलग-अलग होगा. इस सप्ताह आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी? यहां जानिए अपना साप्ताहिक (5 जनवरी, 2026 से 11 जनवरी, 2026) का लव राशिफल.

Last Updated: January 4, 2026 | 8:53 AM IST
Aries Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष लव साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों की सप्ताह की शुरुआत में मामूली बातों पर बहस हो सकती है. ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना होगा. इसके साथ ही संबंध और भी मजबूत होंगे और लंबे समय तक चलेंगे. सिंगल्स जातकों के लिए किसी नए व्यक्ति से मुलाकात के योग बन रहे हैं, जो आगे चलकर खास हो सकता है. पुरानी गर्लफ्रेंड आपकी जिंदगी में दस्तक देना चाहती है. कुल मिलाकर पुराने प्रेम संबंधों से जुड़े लोग फिर से संपर्क कर सकते हैं, जिससे मन थोड़ा असमंजस में रहेगा. सिंगल्स मन की बात कहने से पहले सोच विचार जरूर करें.

Taurus Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल

वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ पूरे सप्ताह मिली जुली रहेगी. सप्ताह की शुरुआत ही प्रेम के मामले में बेहद शानदार रहेगी. थोड़ा-थोड़ा समय ही सही, लेकिन करीब-करीब रोजाना मुलाकात होगी. इस दौरान भावनात्मक बातें होंगी. शादीशुदा हैं तो पूरे सप्ताह आपका लव पार्टनर आपके लिए समर्पित रहेगा. अपने जीवन में ऐसे प्यारे व्यक्ति के लिए आभारी रहें. सिंगल्स की जिंदगी फिलहाल सामान्य रहेगी. प्यार की लाइफ में एंट्री अभी दूर है.

Gemini Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल

सिंगल्स जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी, लेकिन वीकेंड तक भावनात्मक स्पष्टता मिलेगी और लव लाइफमें नई दिशा दिखेगी. सिंगल्स लोगों के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से किसी रोचक व्यक्ति से संपर्क हो सकता है. मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम में संवाद का है. मन की बातें खुलकर कहेंगे तो रिश्तों में गलतफहमियां दूर होंगी. पुराने प्रेम संबंधों को लेकर मन में दुविधा रहेगी. किसी भी निर्णय में जल्दबाज़ी न करें. ब्रेकअप के करीब आने का मौका देना हा या नहीं, यह आपको तय करना है.

Cancer Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल

इस राशि से जुड़े सिंगल्स जातकों को सलाह है कि निर्णय लेते समय दिल और दिमाग दोनों का संतुलन बनाए रखें. सिंगल्स लोगों को किसी सामाजिक कार्यक्रम में आकर्षक व्यक्ति मिल सकता है. गर्लफ्रेंड से झगड़े सुलझ सकते हैं.वीकेंड पर लव लाइफ में सुखद मोड़ आएगा और रिश्ता शादी तक पहुंचने की कगार पर पहुंच जाएगा. इस सप्ताह की बात करें तो तुला राशि वालों के लिए प्रेम और संतुलन का है. रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा और आपसी समझ बढ़ेगी. लव पार्टनर के लिए यह समय रोमांटिक बातचीत और भावनात्मक जुड़ाव का है.

Leo Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल

सिंह राशि से जुड़े सिंगल्स जातकों के लिए किसी सहकर्मी या परिचित के साथ नज़दीकियां बढ़ सकती हैं. भरोसा नहीं करने के चलते लव लाइफ में असहज रहेगा. इसलिए दिल की भी सुनें. सप्ताह के मध्य में थोड़ी दूरी रहेगी, लेकिन सप्ताहांत तक स्थिति सुधरेगी. लव पार्टनर इस सप्ताह व्यावहारिक अधिक रहेंगे. मुलाकात का योग कम ही बन रहा है. आप रिश्ते को लेकर गंभीर सोच में रहेंगे. यदि किसी बात से असंतोष है तो उसे दबाने के बजाय शांतिपूर्वक चर्चा करें. इस राशि के शादीशुदा जातकों की जिंदगी सामान्य ही रहेगी.

Virgo Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल

इस पूरे सप्ताह प्रेम जीवन में व्यवहारिकता अधिक रहेगी. इस दौरान अनबन भी होगी. सप्ताह के मध्य में थोड़ी दूरी या ठंडापन महसूस हो सकता है, लेकिन सप्ताहांत तक स्थिति सुधरेगी. लव कपल रिश्ते को लेकर गंभीर सोच में रहेंगे. अनबन की स्थिति में शांतिपूर्वक चर्चा करें. सिंगल जातकों के लिए किसी सहकर्मी या परिचित के साथ नज़दीकियां बढ़ सकती हैं.

Libra Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला साप्ताहिक लव राशिफल

सप्ताह की शुरुआत के तीन दिनों में सिंगल्स लोगों को किसी सामाजिक कार्यक्रम में आकर्षक व्यक्ति मिल सकता है. सिंगल्स के लिए सप्ताह के अंत में प्रेम जीवन में सुखद मोड़ आएगा. इसके बाद तुला राशि वालों के लिए यह पूरा सप्ताह प्रेम और संतुलन का रहेगा. शादीशुदा रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा और आपसी समझ बढ़ेगी. लव लाइफ की बात करें तो यह समय रोमांटिक बातचीत और भावनात्मक जुड़ाव का है. इस सप्ताह पुराने झगड़े सुलझ सकते हैं.

Scorpio Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल

वृश्चिक राशि के लव पार्टनर की सप्ताह की शुरुआत अनबन, झगड़े और अविश्वास से होगी, लेकिन सप्ताह के अंत में प्रेम में स्थिरता और भरोसा बढ़ेगा. नवविवाहित हैं तो इस पूरे सप्ताह प्रेम जीवन में गहराई और तीव्रता रहेगी. भावनाएं उफान पर होंगे, इस दौरान यानी वीकेंड पर बाहर घूमने जाने का प्लान बन सकता है. सप्ताह के अंत तक सिंगल्स के भावनात्मक ईमानदारी से रिश्ते मजबूत होंगे. कुल मिलाकर इस राशि के सिंगल्स जातकों के लिए कोई रहस्यमयी आकर्षण पैदा हो सकता है. यह आपको तय करना है, लेकिन पुराने प्रेम संबंध अचानक वापस आ सकते हैं.

Sagittarius Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु साप्ताहिक लव राशिफल

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है. लव पार्टनर, सिंगल्स और शादीशुदा कपल के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सिंगल्स को को यात्रा या पढ़ाई से जुड़े स्थान पर लव पार्टनर मिलने का योग बन रहा है. लव रिलेशन में हैं तो आपको साथी को भी समय देना जरूरी होगा. ध्यान रखें रिश्ते में खुलापन और ईमानदारी बनाए रखें वरना आगे चलकर रिश्ते प्रभावित होते हैं. लव पार्टनर के साथ सप्ताह के मध्य में हल्की अनबन संभव है, लेकिन वीकेंड तक बातचीत से मामला सुलझ जाएगा.

Capricorn Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर साप्ताहिक राशिफल

विवाहित जातकों के लिए यह समय पारिवारिक योजनाओं का है. समझदारी भरा निर्णय लेने का साथ बेहतर भविष्य की योजना बनाएं. प्रेम की बुनियाद इसी पर टिकी है. इस सप्ताह सिंगल्स को कोई परिपक्व और भरोसेमंद व्यक्ति आकर्षित करेगा. ध्यान रखें कि जिस मौके की तलाश में थे वह आ ही गया है. आप अपने मन की बात व्यक्त करने में संकोच न करें. सप्ताह के अंत में प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. लव कपल के लिहाज से इस सप्ताह लव लाइफ में गंभीरता और जिम्मेदारी का एहसास रहेगा. आप भविष्य को लेकर सोचेंगे और रिश्ते को स्थिर आधार देने की कोशिश करेंगे.

Aquarius Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल

यह सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के लिए भावनात्मक रहने वाला है. इस राशि के जातक भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो फिलाहल आपका लाइफ पार्टनर आपके जीवन में एक मार्गदर्शक और सहारे के रूप में मौजूद रहेगा. आप इस लिहाज से लकी हैं कि आपके पास ऐसा सपोर्ट सिस्टम है, जिसके साथ आप बिना किसी डर के अपनी हर बात साझा कर सकते हैं. लव पार्टनर के बीच सप्ताह की शुरुआत में अनबन हो सकती है, लेकिन वीकेंड पर समझौता हो जाएगा.

Pisces Weekly Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन साप्ताहिक लव राशिफल

सिंगल्स राशि के जातकों की सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी होगी. सप्ताह के अंत तक आपको अपना लव पार्टनर मिल चुका होगा. पूरा सप्ताह आप लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सिंगल्स जातकों के लिए यह सप्ताह सच्चे प्रेम की शुरुआत का हो सकता है. मीन राशि के कपल की लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी. आप अपने साथी के लिए त्याग और समर्पण की भावना रखेंगे. शादीशुदा हैं तो पुराने प्रेम की यादें आपको थोड़ा दुखी कर सकती है.

 

Home > Scroll Gallery > Weekly Love Horoscope 5th to 11th January 2026: किन 5 राशियों के लव में आएगी परेशानी, किनके आएंगे शादी के रिश्ते, किसकी लाइफ में लौटेगी गर्लफ्रेंड? पढ़िए साप्ताहिक लव राशिफल

Archives

More News