Weight Loss Tips: 5-7 किलो कम करना है वजन! अपनाएं फिटनेस ट्रेनर के ये 8 आसान टिप्स
Weight Loss Tips: आज के समय में खराब दिनचर्या, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते स्ट्रेस के कारण लोगों को वजन तेजी से बढ़ रहा है. वे पूरा दिन बैठकर काम करते हैं और बिजी लाइफस्टाइल के कारण उनके पास सही ढंग से एक्सरसाइज करने तक का समय नहीं होता. हालांकि वे बढ़ते वजन को नियंत्रित जरूर करना चाहते हैं. अगर आप भी बढ़ते वजन के कारण परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो फिटनेस ट्रेनर तकाई राशिद के टिप्स अपना सकते हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि अगर एक बार वजन बढ़ जाए, तो उसे कम करना मुश्किल होता है. ऐसे में वजन को नियंत्रित करने और उसे कम करने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है और डिसिप्लिन में रहना पड़ता है. कई बार अपना पसंदीदा खाना छोड़कर उबले खाने और सलाद की तरफ रुख करना पड़ता है. हालांकि फिटनेस ट्रेनर तकाई राशिद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि फैट लॉस करने के लिए सही प्लान और डिसिप्लीन की जरूरत होती है.
3 महीने में 20 किलो कर सकते हैं कम
रोज लिए जाने वाले छोटे-छोटे फैसले अगर सही हों, तो कोई भी व्यक्ति 3 महीनों में लगभग 20 किलो तक वजन कम कर सकता है. उन्होंने वजन घटाने के कुछ आसान तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
शुगर से बनाएं दूरी
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मीठा यानी चीनी से दूरी बनाने की जरूरत है. इसमें सोडा मीठे जूस, माल्ट ड्रिंक्स, चाय आदि शामिल हैं. इनकी जगह पर पानी, नींबू पानी या ग्रीन टी पी सकते हैं.
इन खानों से बनाएं दूरी
खाने में आपको कुछ चीजों से दूरी बनाने की जरूरत है. सफेद ब्रेड, पेस्ट्री, तले हुए स्नैक्स और चावल खाने से बचना चाहिए. इनकी जगह पर आपको प्रोटीन, ओट्स, हरी सब्जियां और हैल्दी कार्ब्स अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
देर रात न खाएं स्नैक्स
अक्सर लोगों को रात में स्नैक्स खाने की क्रेविंग होती है, जिसे खत्म करने के लिए बिस्किट और जूस आदि लेते हैं. ऐसा करने से बेली फैट बढ़ सकता है. इसके लिए आपको खाने का एक समय बनाना चाहिए और उसके बाद अगर भूख महसूस होती है, तो पानी पिएं.
घर का खाना खाएं
बाहर का फूड टेस्टी लगता है लेकिन बार-बार इसका सेवन करने से वजन बढ़ता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो हमेशा घर का बना ताजा खाना खाएं. इससे वजन कम करने में मदद मिलती है और आपकी ओवरहेल्थ भी ठीक रहेगी.
खुद को रखें एक्टिव
खाना खाने के बाद थोड़ी देर टहलना जरूरी है. आपको लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए. रोजाना लगभग 10 हजार कदम चलने से आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी. इससे कैलोरी बर्न होगी और बॉडी फैट कम होने लगता है.
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जरूरी
हफ्ते में 2-3 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करनी जरूरी है. इससे बॉडी टोन होती है और फैट कम करने में भी मदद मिलती है. इसके लिए आप वजन उठा सकते हैं या बॉडीवेट एक्सरसाइज कर सकते हैं.
जंक फूड से बनाएं दूरी
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो जंक फूड से दूरी बनानी होगी. बिस्किट, मिठाई और चिप्स जैसे तमाम जंक फूड वजन घटाने में सबसे बड़ी रुकावट है. आप इसकी जगह पर फल, ग्रीक योगार्ट और ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं.
नींद पूरी करें
नींद पूरी न होने से भूख ज्यादा लगती है. इससे लोग ओवरईटिंग करती हैं, जो वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है. इसलिए आपको रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. इससे आपका शरीर ठीक से रिकवर कर सकेगा और फैट कम हो सकेगा.