Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Boldness में नताशा स्टेनकोविक को भी करती हैं फेल, जानें कौन है हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रैंड माहीका शर्मा?

Boldness में नताशा स्टेनकोविक को भी करती हैं फेल, जानें कौन है हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रैंड माहीका शर्मा?

Who is Mahieka Sharma rumoured girlfriend of Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. नताशा स्टानकोविक से तलाक के बाद हार्दिक का नाम कई सेलिब्रिटीज से जुड़ा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि वो मॉडल और एक्ट्रेस माहीका शर्मा को डेट कर रहे हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि माहीका शर्मा कौन हैं और उनका करियर कैसा रहा है.

Last Updated: September 16, 2025 | 9:34 PM IST
Mahieka Sharma 1 - Photo Gallery
1/6

कौन है माहीका शर्मा?

माहीका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, वो शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं. दसवीं कक्षा में उन्होंने परफेक्ट 10 सीजीपीए हासिल किया था. माता-पिता उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया. हालांकि, उनका दिल हमेशा मॉडलिंग और ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ था, जिससे उन्होंने अपने करियर की असली राह चुनी.

Mahieka Sharma 2 - Photo Gallery
2/6

मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में कदम

कॉलेज खत्म करने के बाद माहीका ने फुल-टाइम मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्होंने कई लोकल ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लिया और फिर बड़े ब्रांड्स के साथ काम करना शुरू किया. तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए उन्होंने विज्ञापन किए और मशहूर डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनिता डोंगरे और तरुण तहिलियानी के लिए रैंप वॉक किया.

Mahieka Sharma 3 - Photo Gallery
3/6

सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता

माहीका ने सोशल मीडिया पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वो न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि फिटनेस और योगा से जुड़े कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने योगा टीचर ट्रेनिंग भी पूरी की है, जिससे उनकी फिटनेस के प्रति गंभीरता साफ नजर आती है.

Mahieka Sharma 4 - Photo Gallery
4/6

मेकअप एलर्जी के बावजूद प्रोफेशनल कमिटमेंट

साल 2024 में माहीका को एक मेकअप एलर्जी हो गई थी, जिससे उनकी आंखों में इंफेक्शन हो गया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और रैंप वॉक करना जारी रखा.

Mahieka Sharma 5 - Photo Gallery
5/6

इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मिली पहचान

माहीका के टैलेंट को फैशन इंडस्ट्री ने भी स्वीकारा. साल 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में "मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)" का खिताब मिला. ये उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाई.

Mahieka Sharma 7 - Photo Gallery
6/6

हार्दिक पांड्या से जुड़ी अफवाहों की शुरुआत

माहीका और हार्दिक के अफेयर की खबरें तब शुरू हुईं जब रेडिट पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें माहीका की सेल्फी के बैकग्राउंड में एक पुरुष आकृति दिखी, जिसे हार्दिक से जोड़ा गया. इसके बाद उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक की जर्सी नंबर 33 को लेकर अटकलें तेज हो गईं.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?