Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सर्दियों में कपड़े धोने में आती है आफत, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, बर्फीले पानी में भी उंगलियां नहीं पड़ेंगी सुन्न

सर्दियों में कपड़े धोने में आती है आफत, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, बर्फीले पानी में भी उंगलियां नहीं पड़ेंगी सुन्न

Winter Hacks: सर्दियों के मौसम में कपड़े धोना सबसे मुश्किल काम है. कड़ाके की सर्दी में पानी बर्फ की तरह ठंडा होता है. इसमें हाथ डालने से उंगलियां सुन्न पड़ जाती हैं और पानी से काम करना मुश्किल होता है खासकर कपड़े धोना. हालांकि अज हम आपको कुछ ऐसी स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो अपनाकर आपका काम आसान हो सकता है. इससे आप अपने हाथों को कंपकंपाने से बचा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं…

Last Updated: January 7, 2026 | 5:19 PM IST
Rubber Gloves - Photo Gallery
1/5

रबर के दस्ताने

सर्दियों के मौसम में ये पानी से किए जाने वाले कामों के लिए रबर के दस्ताने एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. ये आसान और कारगर ऑप्शन है, जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. इन्हें पहनकर कपड़े धोने से आपके हाथ सीधे ठंडे पानी के संपर्क में नहीं आते. इन्हें आप ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.

Wash Clothes with Lukewarm Water - Photo Gallery
2/5

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में कपड़े धोने में काफी मुश्किल होती है. आप बर्फ की तरह ठंडे पानी को गर्म कर उससे काम कर सकते हैं. इससे बर्तन और कपड़े धोने जैसे काम करना आसान होता है. हल्का गुनगुना पानी न केवल आपके हाथों को राहत देगा बल्कि कपड़ों से जिद्दी मैल भी आसानी से निकल जाता है. साथ ही डिटर्जेंट भी आसानी से निकल जाता है.

Soak the Clothes before Wash - Photo Gallery
3/5

धोने से पहले भिगोएं कपड़े

बता दें कि कपड़ों को तुरंत धोने की जगह उन्हें पहले आधे घंटे तक गुनगुने पानी और लिक्विड डिटर्जेंट में भिगो दें. ऐसा करने से गंदगी या मैल ढीला हो जाता है और आपको कपड़े धोने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. आपको ज्यादा समय तक पानी में हाथ नहीं रखना पड़ता.

Use Brush for Cloth wash - Photo Gallery
4/5

कपड़ों को हाथ नहीं ब्रश से रगड़ें

ठंड के मौसम में कपड़ों को जल्दी धोने के लिए हाथों की जगह ब्रश का इस्तेमाल करें. अच्छे क्वालिटी के लॉन्ड्री ब्रश का इस्तेमाल करने से हाथों की त्वचा पानी में कम भीगती है और ठंड कम लगती है. शर्ट के कफ और कॉलर जैसी जगहों को ब्रश से साफ करना ज्यादा आसान होता है.

Hand Care after Cloth Wash - Photo Gallery
5/5

कपड़े धोने के बाद करें हाथों की देखभाल

बता दें कि डिटर्जेंट से हाथ खराब होने का डर रहता है. इशके लिए आपको कपड़े धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोकर उन पर नारियल, जैतून का तेल या कोई अच्छी मॉइश्चराइजर क्रीम लगानी चाहिए. इससे रक्त संचार अच्छा रहता है और ठंड के कारण खुजली और रूखापन नहीं आता. ऐसा करने से आपके हाथ एक दूसरे से रगड़ने के कारण हाथ जल्दी गर्म भी हो जाते हैं.

 

Home > Scroll Gallery > सर्दियों में कपड़े धोने में आती है आफत, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, बर्फीले पानी में भी उंगलियां नहीं पड़ेंगी सुन्न

Archives

More News