Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बर्फ, पहाड़ और झीलें… सर्दियों में नेपाल की इन 5 जगहों में मिलेगा स्विट्जरलैंड वाला फील

बर्फ, पहाड़ और झीलें… सर्दियों में नेपाल की इन 5 जगहों में मिलेगा स्विट्जरलैंड वाला फील

Nepal 5 Best Places: आजकल हर कोई पहाड़ों में कुछ सुकून के पल बिताना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो भारत का पड़ोसी देश नेपाल सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.खूबसूरत नजारों, शांत माहौल और एडवेंचर का एक अनोखा मेल पेश करता है.  आजकल हर कोई पहाड़ों में कुछ सुकून के पल बिताना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो सर्दियों में घूमने के लिए नेपाल सबसे अच्छा ऑप्शन है.सबसे अच्छी बात यह है कि सर्दियों के महीनों में यहां भीड़ कम होती है, और नजारे और भी ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं. आइए नेपाल की पांच ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

Last Updated: January 8, 2026 | 2:37 PM IST
Nagarkot Travel Guide - Photo Gallery
1/5

नागरकोट

अगर आप प्रकृति के बीच किसी शांत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो नागरकोट एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. काठमांडू से थोड़ी दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि सर्दियों में आप यहां से माउंट एवरेस्ट समेत हिमालय की कई ऊंची चोटियों को देख सकते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के नजारे सच में मनमोहक होते हैं.

Pokhara Tourism - Photo Gallery
2/5

पोखरा

अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पोखरा जरूर जाएं. इसे नेपाल का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है. यहां सर्दियों में मौसम ठंडा लेकिन सुहावना रहता है. यहां आप फेवा झील के किनारे बैठकर बर्फ से ढकी वादियों का नजारा ले सकते हैं. एडवेंचर पसंद करने वाले लोग पैराग्लाइडिंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं.

Poon Hill Trek - Photo Gallery
3/5

पून हिल

ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए नेपाल का पून हिल  किसी जन्नत से कम नहीं है. आपको यह जगह बहुत पसंद आएगी. यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी वादियों का नजारा सच में सांस रोक देने वाला होता है.

बर्फ, पहाड़ और झीलें… सर्दियों में नेपाल की इन 5 जगहों में मिलेगा स्विट्जरलैंड वाला फील - Gallery Image
4/5

काठमांडू

नेपाल की राजधानी काठमांडू, सर्दियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ और स्वयंभूनाथ स्तूप जैसे धार्मिक स्थल हैं. सर्दियों में आपको यहां के त्योहारों और स्थानीय संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी मिलता है, जिससे यात्रा और भी मजेदार हो जाती है.

Chitwan National Park Safari - Photo Gallery
5/5

चितवन नेशनल पार्क

प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए, चितवन नेशनल पार्क सर्दियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह पार्क अपनी हरी-भरी हरियाली, शांत नदियों और अलग-अलग तरह के वन्यजीवों के लिए मशहूर है. यहां आप एक सींग वाले गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं.

Home > Scroll Gallery > बर्फ, पहाड़ और झीलें… सर्दियों में नेपाल की इन 5 जगहों में मिलेगा स्विट्जरलैंड वाला फील

बर्फ, पहाड़ और झीलें… सर्दियों में नेपाल की इन 5 जगहों में मिलेगा स्विट्जरलैंड वाला फील

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 8, 2026 14:37:22 IST

Nepal 5 Best Places: आजकल हर कोई पहाड़ों में कुछ सुकून के पल बिताना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो भारत का पड़ोसी देश नेपाल सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.खूबसूरत नजारों, शांत माहौल और एडवेंचर का एक अनोखा मेल पेश करता है.  आजकल हर कोई पहाड़ों में कुछ सुकून के पल बिताना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो सर्दियों में घूमने के लिए नेपाल सबसे अच्छा ऑप्शन है.सबसे अच्छी बात यह है कि सर्दियों के महीनों में यहां भीड़ कम होती है, और नजारे और भी ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं. आइए नेपाल की पांच ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

MORE NEWS