0
Happiest Smiling Nation: वो कहते हैं न इंसान के चेहरे से छलक जाता हैं कि वह किस प्रवृति का हैं, अगर उसके चेहरे पर हर वक्त हल्की सी मुस्कान भी बनी रहती हैं तो उसे पॉजिटिव माना जाता है. भले ही उसके पास सुख- सुविधा की कोई चीज न हो. वहीं जो लोग नहीं मुस्कुराते उन्हें बेहद गंभीर प्रवृति का माना जाता है. मुस्कान इंसान का सबसे सस्ता और सबसे असरदार गहना है. यह न धन-दौलत पर निर्भर करती है और न ही आलीशान जीवन पर.