कुछ को तो देखते ही आ जाएगी उल्टी, दुनिया के वो अजीब जीव जो देखने में लगते हैं पूरे एलियन
World Strangest Creatures: धरती पर जीवन केवल इंसानों और आम जानवरों तक सीमित नहीं है. इस दुनिया में ऐसे-ऐसे जीव भी मौजूद हैं, जिनका रूप देखकर पहली नजर में यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये इसी ग्रह के हैं. कहीं डरावने चेहरे, कहीं अजीब बनावट और कहीं ऐसे अंग, जो विज्ञान को भी हैरान कर दें. प्रकृति ने इन जीवों को कुछ इस तरह गढ़ा है कि इन्हें देखकर हर कोई बस यही सोचता है आखिर ये कौन सा जीव है? आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही रहस्यमयी और अजीबोगरीब जीव-जंतुओं के बारे में, जो देखने में किसी एलियन से कम नहीं लगते.
लैम्प्रे मछली
यह मछली देखने में इतनी डरावनी होती है कि पहली नज़र में ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. आर्कटिक महासागर में पाई जाने वाली इस अजीब जीव को लैम्प्रे (Lamprey) कहा जाता है. इसके मुंह में नुकीले दांतों की गोलाकार कतार और लंबी जीभ होती है, जो इसे बेहद खतरनाक बनाती है.
शिकार को नहीं खाती है सीधे
माना जाता है कि एक बार लैम्प्रे किसी शिकार से चिपक जाए, तो उसका बच पाना लगभग असंभव हो जाता है. यह अपने शिकार को सीधे खाती नहीं है, बल्कि अपने दांत उसके शरीर में गड़ा कर कई दिनों तक उससे खून और जरूरी पोषक तत्व चूसती रहती है. यही वजह है कि इसे समुद्र के सबसे डरावने परजीवी जीवों में गिना जाता है.
स्टार नोज मोल
इस जीव के चेहरे पर बनी नाक किसी सितारे जैसी दिखाई देती है, इसी वजह से इसे स्टार नोज मोल कहा जाता है. इसकी नाक बेहद संवेदनशील होती है और कम ऑक्सीजन वाली जगहों में भी इसे जीवित रहने में मदद करती है. यह अपने नाक से किसी चीज को छूकर पल भर में समझ लेता है कि वह खाने लायक है या नहीं.
नेकेड मोल रैट
नेकेड मोल रैट पूर्वी अफ्रीका में पाया जाने वाला एक अनोखा जीव है. यह दिखने में चूहे जैसा होता है, लेकिन इसके शरीर पर बाल नहीं होते. इसकी त्वचा झुर्रियों भरी होती है, जिससे ऐसा लगता है मानो इसके शरीर से ऊपर की चमड़ी हटा दी गई हो. यही अजीब बनावट इसे बाकी चूहों से अलग बनाती है.
पिंक फेयरी आर्माडिलो
पिंक फेयरी आर्माडिलो देखने में छोटा और चूहे जैसा लगता है, लेकिन इसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर एक अलग तरह की गुलाबी परत होती है. यह खुदाई करने में बेहद माहिर होता है और इतनी तेजी से जमीन में घुस जाता है, जैसे कोई जीव पानी में तैर रहा हो.
सैगा एंटीलोप
सैगा एंटीलोप आकार में हिरण जैसा होता है, लेकिन इसकी लंबी और अजीब-सी नाक इसे सबसे अलग बनाती है. यही नाक इसकी पहचान है. ये अनोखे जानवर मुख्य रूप से रूस और कजाकिस्तान जैसे देशों के ठंडे और खुले इलाकों में पाए जाते हैं.