WTC Points Table: तीसरे एशेज टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर बरकरार, जानें टीम इंडिया का हाल
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हरा दिया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज रिटेन कर लिया और सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पर्थ और ब्रिस्बेन के बाद एडिलेड में भी अंग्रेजों की टीम को कंगारुओं के सामने करारी हार झेलनी पड़ी. एशेज सीरीज में लगातार इंग्लैंड को मिली तीसरी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अंग्रेजों की टीम का बुरा हाल हो गया है. देखें ताजा प्वाइंट्स टेबल…
ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में लगातार तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मौजूदा WTC साइकिल (2025-27) में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने WTC के मौजूदा साइकिल में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. अब एशेज सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट जीत लिए हैं. कंगारू टीम के पास 6 टेस्ट मैच में 6 जीत के साथ कुल 72 अंक हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 100 बना हुआ है.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. प्रोटियाज की टीम ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीती थी. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीकी टीम मौजूदा WTC साइकिल में अब तक कुल 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं, जबकि एक में हार मिली है. टीम के पास अभी कुल 36 अंक हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 75 है.
न्यूजीलैंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले साइकिल की विजेता न्यूजीलैंड मौजूदा WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और ड्रॉ शामिल है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में 16 अंक हैं, जबकि जीत प्रतिशत 66.67 का है.
श्रीलंका
श्रीलंका मौजूदा WTC प्वाइंट्स टेबल की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर टिकी हुई है. श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-0 के अंतर से जीत हासिल की थी. श्रीलंका के पास कुल 16 अंक हैं, जबकि जीत प्रतिशत 66.67 का है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम मौजूदा WTC प्वाइंट्स टेबल की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. पाकिस्तानी टीम ने मौजूदा WTC साइकिल में अब तक कुल दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक जीत और एक हार शामिल है. इसके साथ पाकिस्तान के पास कुल 12 अंक हैं, जबकि जीत प्रतिशत 50 का है.
भारत
भारतीय टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे WTC प्वाइंट्स टेबल भारी नुकसान हुआ. टीम इंडिया ने WTC के मौजूदा साइकिल में अब तक कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ शामिल है. इसी के साथ भारतीय टीम के पास कुल 52 अंक हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 48.15 है.
इंग्लैंड का बुरा हाल
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में हार के बाग इंग्लैंड की टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड ने मौजूदा WTC साइकिल में 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 2 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ शामिल है. इसी के साथ इंग्लैंड के पास कुल 26 अंक हैं, जबकि जीत प्रतिशत 27.08 का है. इसके अलावा बांग्लादेश की टीम 4 अंक और 16.67 जीत प्रतिशत के साथ 8वें नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीडज सबसे नीचे यानी 9वें नंबर पर है. वेस्टइंडीज के पास 4 अंक हैं, जबकि जीत प्रतिशत 4.67 का है.