दुनिया के किस देश में सबसे तेजी से उड़ रहे हैं पुरुषों के बाल? टॉप देशों की लिस्ट में भारत की रैंक जानकर हो जाएंगे हैरान
Worlds Most Bald Men Countries: आज के समय में दुनिया भर में पुरुषों में बाल झड़ना एक आम समस्या बन चुका है. लेकिन कई देशों में गंजापन उम्र बढ़ने की सामान्य प्रक्रिया माना जाता है .अक्सर लोगों में आनुवंशिक कारण, हार्मोनल बदलाव, तनाव और खानपान जैसे कई कारणों से बाल झड़ने की समस्या देखने को मिलती है . हाल ही में बालों के इलाज से जुड़ी संस्था मेडीहेयर (Medihair) द्वारा किए गए एक सर्वे में उन देशों की सूची सामने आई है, जहां पुरुषों में गंजापन सबसे ज्यादा पाया जाता है . इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मामले में भारत की स्थिति क्या है ? यहां जानें टॉप 10 देशों की सूची जहां पुरुषों में गंजापन सबसे ज्यादा है.
नॉर्वे
मेडीहेयर की इस लिस्ट में नॉर्वे दशवें नंबर पर है. यहां बड़ी संख्या में पुरुष बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं .यहां इसे उम्र का सामान्य असर माना जाता है और पुरुष साधारण लुक अपनाना पसंद करते हैं
ऑस्ट्रेलिया
धूप ज्यादा होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में गंजापन आम है .इसके पीछे आनुवंशिक कारण और हार्मोनल बदलाव माने जा रहे हैं .यहां बालों के इलाज से जुड़े उत्पादों की अच्छी खासी मांग है .
चेक गणराज्य
यहां 35 साल की उम्र के बाद पुरुषों में बाल पतले होने लगते हैं . यहां के लोगों में गंजापन अक्सर परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है .
कनाडा
ठंडा मौसम होने के बावजूद कनाडा में पुरुषों में गंजापन काफी देखा जाता है . यहां कई पुरुष साफ सिर या छोटा हेयरकट अपनाते हैं .
क्रोएशिया
इस यूरोपीय देश में खासतौर पर बुजुर्ग पुरुषों में गंजापन आम है . इसी वजह से यहां हेयर केयर और ट्रांसप्लांट सेवाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है .
जर्मनी
जर्मनी टॉप 5 में शामिल है . यहां गंजापन का मुख्य कारण आनुवंशिक माना जाता है . बालों के इलाज के लिए क्लीनिक और दवाएं आसानी से उपलब्ध हैं .
अमेरिका
अमेरिका में लाखों पुरुष गंजेपन से प्रभावित हैं . यहां बाल झड़ने को लेकर खुलापन है और इलाज के कई विकल्प मौजूद हैं .
फ्रांस
फ्रांस में 40 की उम्र के आसपास पहुंचते-पहुंचते कई पुरुषों में बाल झड़ने लगते हैं . तनाव और खानपान को इसकी बड़ी वजह माना जाता है .
इटली
इटली में मध्यम उम्र के पुरुषों में गंजापन तेजी से बढ़ता है . यहां पुरुष आधुनिक हेयरकट और हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं .
स्पेन
इस लिस्ट में स्पेन पहले नंबर पर है .आपको बता दे कि यहां के पुरुषों में गंजापन सबसे ज्यादा पाया जाता है और लोग इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाते हैं .
भारत की रैंकिंग
इस सर्वे के अनुसार भारत 29वें स्थान पर है .भारत में भी बाल झड़ने की समस्या है, लेकिन पश्चिमी देशों की तुलना में इसकी दर कम है . पारंपरिक उपाय, खानपान और जीवनशैली इसके पीछे एक कारण माने जा रहे हैं .