Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • WPL 2026 की होगा धमाकेदार आगाज… Yo Yo Honey Singh उड़ाएंगे गर्दा! जैकलीन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

WPL 2026 की होगा धमाकेदार आगाज… Yo Yo Honey Singh उड़ाएंगे गर्दा! जैकलीन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

WPL 2026 Opening Ceremony: 9 जनवरी से वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. WPL के चौथे सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगी. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह WPL 2026 का पहला मैच होगा. ऐसे में इस मैच के शुरू होने से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्लैमर का जोरदार तड़का लगने वाला है. इस ओपनिंग सेरेमनी में कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे, जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. जानें कौन से कलाकार सेरेमनी में धूम मचाएंगे…

Last Updated: January 8, 2026 | 3:37 PM IST
Yo Yo Honey Singh performance - Photo Gallery
1/6

हनी सिंह मचाएंगे धमाल

WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह परफॉर्म करेंगे. प्री-मैच एंटरटेनमेंट में हनी सिंह अपनी परफॉर्मेंस से खेल का रोमांच बढ़ जाएगा. हनी सिंह भारत में पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. बता दें कि उन्होंने 2010 के दशक की शुरुआत में ब्राउन रंग, अंग्रेजी बीट और लुंगी डांस जैसे कई सुपरहिट गाने दिए, जिसने भारत में पॉप म्यूजिक को नया रूप दिया.

Jacqueline Fernandez Performance - Photo Gallery
2/6

जैकलीन फर्नांडीज बांधेगी समां

WPL के नए सीजन के उद्घाटन पर जैकलीन फर्नांडीज मैच से पहले परफॉर्म करके रौनक बढ़ाएंगी. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज भी ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी.

Harnaaz Sandhu Glamour - Photo Gallery
3/6

हरनाज संधू भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू भी WPL के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगी. वह दर्शकों को मनोरंजन करने के साथ ही साथी कलाकारों के साथ उद्घाटन को यादगार बनाएंगी. हरनाज संधू एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज भी जीता था.

WPL 2026 Opening Ceremony time - Photo Gallery
4/6

कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. शाम 6:45 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी. इस दौरान हनी सिंह, जैकलीन फर्नांडीस समेत अन्य कई कलाकार परफॉर्म करेंगे. सेरेमनी खत्म होने के बाद शाम 7:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा.

WPL 2026 start date - Photo Gallery
5/6

WPL में खेले जाएंगे 22  मैच

9 जनवरी से शुरू हो रहे WPL के चौथे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला MI और RCB की बीच खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा.

WPL 2026 winner list - Photo Gallery
6/6

पिछले साल किसने जीता था खिताब?

WPL के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में MI ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. इससे पहले साल 2023 में भी मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था, जबकि 2024 में RCB ने WPL की ट्रॉफी हासिल की थी.

Home > Scroll Gallery > WPL 2026 की होगा धमाकेदार आगाज… Yo Yo Honey Singh उड़ाएंगे गर्दा! जैकलीन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

WPL 2026 की होगा धमाकेदार आगाज… Yo Yo Honey Singh उड़ाएंगे गर्दा! जैकलीन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

WPL 2026 Opening Ceremony: वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. नए सीजन के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हनी सिंह, जैकलीन फर्नांडीस समेत कई कलाकार शामिल होंगे.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 8, 2026 15:37:32 IST

Mobile Ads 1x1

WPL 2026 Opening Ceremony: 9 जनवरी से वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. WPL के चौथे सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगी. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह WPL 2026 का पहला मैच होगा. ऐसे में इस मैच के शुरू होने से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्लैमर का जोरदार तड़का लगने वाला है. इस ओपनिंग सेरेमनी में कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे, जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. जानें कौन से कलाकार सेरेमनी में धूम मचाएंगे…

MORE NEWS