Nikki Bella Photos: निकी बेला प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और अलग पहचान के दम पर लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई. उनका असली नाम स्टेफनी निकोल गार्सिया-कोलासे है.
0
Nikki Bella Photos: निकी बेला प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और अलग पहचान के दम पर लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई. उनका असली नाम स्टेफनी निकोल गार्सिया-कोलासे है.
निकी बेला का जन्म 21 नवंबर 1983 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हुआ था. निकी ने सिर्फ रिंग में ही नहीं, बल्कि टीवी और बिजनेस की दुनिया में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. बेला WWE के इतिहास की सबसे हॉट रेसलर में से एक हैं.
निकी बेला को सबसे ज्यादा पहचान WWE से मिली, जहां उन्होंने अपनी जुड़वां बहन ब्री बेला के साथ “द बेला ट्विन्स” के रूप में शानदार करियर बनाया. दोनों बहनों ने महिला रेसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
निकी का रेसलिंग स्टाइल आक्रामक होने के साथ-साथ टेक्निकली भी मजबूत माना जाता था. उन्होंने WWE डीवाज़ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया और लंबे समय तक इसे अपने पास रखा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
रेसलिंग के अलावा निकी बेला ने रियलिटी टीवी शोज़ में भी काम किया. “टोटल डीवाज़” और “टोटल बेलाज़” जैसे शो के जरिए फैंस को उनकी निजी जिंदगी की झलक देखने को मिली. इन शोज़ में उनकी पर्सनैलिटी, संघर्ष और पारिवारिक रिश्ते खुलकर सामने आए, जिससे लोग उनसे और जुड़ गए.
निकी बेला का नाम उनके निजी रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चा में रहा, खासतौर पर WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ उनके रिश्ते को लेकर. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए, लेकिन निकी ने इस दौर को भी मजबूती के साथ संभाला और आगे बढ़ीं.
आज निकी बेला सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन और मोटिवेशनल आइकन के रूप में जानी जाती हैं. उनकी कहानी यह सिखाती है कि अगर आत्मविश्वास और मेहनत हो, तो किसी भी मंच पर अपनी पहचान बनाई जा सकती है.