Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • साल 2026 में इतने महीने साढ़ेसाती-ढैय्या से परेशान रहेंगी ये 5 राशियां! शनि देव की कृपा के लिए करने होंगे ये उपाय

साल 2026 में इतने महीने साढ़ेसाती-ढैय्या से परेशान रहेंगी ये 5 राशियां! शनि देव की कृपा के लिए करने होंगे ये उपाय

Shani Sade Sati and Dhaiyya In 2026: साल 2025 खत्म होने वाला है और साल 2026 की शुरूआता होने वाली है. ऐसे में नए साल की शुरूआत में कई राशियां बेहद लकी रहने वाली है, तो कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव बना रहेगा. चलिए जानते हैं यहां साल 2026 किस राशि के लोगों को परेशान करने वाली है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या और क्या करें उपाय

Last Updated: December 6, 2025 | 9:26 PM IST
How will the year 2026 be for which zodiac sign? - Photo Gallery
1/10

किस राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026

जल्द ही साल 2026 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे मे कई लोग जानना चाहते हैं कि उनके लिए आने वाला साल कैसा रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई राशियों के लिए आने वाला साल बेहद अच्छा रहेन वाल है.

2026 is going to start soon - Photo Gallery
2/10

2026 होने वाला है जल्द शुरू

लेकिन 2026 में कई राशियों को सावधान रहने की भी जरूरत है, क्योंकि नए साल की शुरूआत में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या कुछ राशि के लोगों को परेशान कर सकती है

These zodiac signs will be troubled by Shani Sade Sati and Dhaiyya in the new year - Photo Gallery
4/10

नए साल में इन राशियों को करेंगी शानि की साढ़ेसाती-ढैय्या परेशान

ज्योतिष शास्त्र में शनि के गोचर को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2025 के मार्च में शनि ग्रह ने मीन राशि में गोचर किया था. गुरु ग्रह की राशि में शनि के गोचर करने पर मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मीन राशि और कुंभ राशि भी इसके प्रभाव में है. वहीं नए साल में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव होने वाला है. चलिए जानते हैं क्या करें उपाय

Aries – First phase of Sade Sati - Photo Gallery
5/10

मेष राशि — साढ़ेसाती का पहला चरण

नया साल यानी साल 2026 मेष वालों के लिए धैर्य की परीक्षा जैसा होने वाला है, किसी काम में देरी हो सकती है, आर्थिक दबाव बड़ सकता है. परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव हो सकता है, लेकिन मेहनत से आपको फल जरूर मिलेगा. उपाय हर शनिवार सरसों का तेल दान करना चाहिए, हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें और गरीब, जरूरतमंद, बड़े बुजुर्गों की सेवा करें.

Pisces – The second phase of Sade Sati - Photo Gallery
6/10

मीन राशि — साढ़ेसाती की दूसरा चरण

साल 2026 में मीन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी या काम में उतार-चढ़ाव आ सकता है. मानसिक थकान महसूस कर सकते है. पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में भी बदलाव आ सकते हैं. उपाय: मीन राशि वाले शनिवार के दिन काली उड़द की दाल का दान करें. महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और चप्पल या फिर कपड़े किसी जरूरतमंद को दान करें.

Aquarius – The last phase of Sade Sati - Photo Gallery
7/10

कुंभ राशि — साढ़ेसाती का अंतिम चरण

नए साल यानी 2026 कुंभ राशि के लोगों के लिए राहत वाला रहे वाला है, रुके काम पूरे होंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इसके अलावा र्प्रफेशनल लाइफ में आत्मविश्वास. उपाय हर शनिवार तिल या तेल का दीपक जलाएं और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

Effect of shani Dhaiyya on Sagittarius - Photo Gallery
8/10

धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव

नए साल यानी 2026 की शुरूआत में धनु राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और धैर्य रखने की जरूरत है. आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. उपाय हनुमान जी को सिंदूर और तेल चढ़ाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें

Effect of Shani Dhaiyya on Leo - Photo Gallery
9/10

सिंह राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव

2026 की शुरूआत में सिंह राशि के लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. काम में मेहनत ज्यादा करनी होगी. पारिवारिक मामलों में संवेदनशीलता से काम लें. कोी बड़ा निर्णय लेते समय सावधानी बरते. उपाय: शनिवार को काले तिल का दान करें और शनि स्तोत्र का पाठ करें.

Disclaimer - Photo Gallery
10/10

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.