Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल

Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. इस साल भारत के कई स्टार खिलाड़ी सुर्खियों में बने रहें. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर स्मृति मंधाना, शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है. इन 5 खिलाड़ियों ने इस साल ऐसे महारिकॉर्ड बनाए हैं, जो अगले कई सालों तक बरकरार रहने वाले हैं. इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना दुनिया के क्रिकेटरों के लिए बड़ी चुनौती रहेगी. यहां नीचे देखें सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट…

Last Updated: December 29, 2025 | 3:01 PM IST
साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल - Gallery Image
1/5

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा ने इस साल सबसे वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है. हिटमैन ने सिर्फ 279 वनडे मैचों में 355 लगा दिए हैं, जबकि शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने वनडे में 331 छक्के लगाए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड आने वाले कई सालों तक कोई तोड़ नहीं पाएगा.

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल - Gallery Image
2/5

विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट में अपना 53वां शतक लगाया. इसी के साथ ही किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने 308 वनडे मैचों में 53 शतक लगाए हैं, जबकि कुल 14,557 रन बनाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 344 लिस्ट-ए मैचों 57.87 की औसत से रन बनाए हैं.

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल - Gallery Image
3/5

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. साल 2025 के अंत में वह दुनिया की चौथी बल्लेबाज बनीं, जिन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए हैं. मंधाना ने सबसे कम 280 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया है.

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल - Gallery Image
4/5

शुभमन गिल

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. गिल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों में 732 रन बनाए थे. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ था, लेकिन वो ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से 56 रन दूर रहे गए.

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल - Gallery Image
5/5

वैभव सूर्यवंशी

बिहार के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 साल 272 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वैभव ने पाकिस्तान के जहूर इलाही (15 साल 209 दिन) का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Home > Scroll Gallery > साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल

साल 2025 में भारत के ‘धुरंधरों’ ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में रोहित-विराट समेत ये नाम शामिल

Year Ender 2025: इस साल विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत भारत के कई खिलाड़ी खूब सुर्खियों में रहें. इन खिलाड़ियों ने साल 2025 में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें शायद ही कोई तोड़ पाएगा.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 29, 2025 15:01:58 IST

Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. इस साल भारत के कई स्टार खिलाड़ी सुर्खियों में बने रहें. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर स्मृति मंधाना, शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है. इन 5 खिलाड़ियों ने इस साल ऐसे महारिकॉर्ड बनाए हैं, जो अगले कई सालों तक बरकरार रहने वाले हैं. इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना दुनिया के क्रिकेटरों के लिए बड़ी चुनौती रहेगी. यहां नीचे देखें सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट…

MORE NEWS