Biggest Celebrity Controversies of 2025: साल 2025 खत्म होने में बस 1 दिन बचा है और साल खत्म होने के साथ साथ लोग पुरे साल बिताए गए पलो को याद करते हैं. कुछ पल अच्छे होते हैं, तो कुछ पल खराब भी होते हैं. ऐसे ही यह साल कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी रहा. साल 2025 में कई सेलेब्स ऐसे थे, जो फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों की वजह से खबरों में रहे हैं. किसी पर जानलेवा हमला हुआ, तो किसी पर देशद्रोही होने तक के आरोप लगे. आइये जानते हैं साला 2025 में कौन से सेलेब्स सबसे ज्यादा विवादों में घिरे रहें हैं.
0