Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • किसी पर हुआ जानलेवा हमला… तो कोई कहलाया गया ‘देशद्रोही’… पूरे साल फिल्मों से ज्यादा ‘विवादों’ की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स!

किसी पर हुआ जानलेवा हमला… तो कोई कहलाया गया ‘देशद्रोही’… पूरे साल फिल्मों से ज्यादा ‘विवादों’ की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स!

Biggest Celebrity Controversies of 2025: साल 2025 खत्म होने में बस 1 दिन बचा है और साल खत्म होने के साथ साथ लोग पुरे साल बिताए गए पलो को याद करते हैं. कुछ पल अच्छे होते हैं, तो कुछ पल खराब भी होते हैं. ऐसे ही यह साल कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी रहा. साल 2025 में कई सेलेब्स ऐसे थे, जो फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों की वजह से खबरों में रहे हैं. किसी पर जानलेवा हमला हुआ, तो किसी पर देशद्रोही होने तक के आरोप लगे. आइये जानते हैं साला 2025 में कौन से सेलेब्स सबसे ज्यादा विवादों में घिरे रहें हैं.

Last Updated: December 30, 2025 | 5:34 PM IST
Saif Ali Khan attacked with a knife - Photo Gallery
1/7

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

सैफ अली खान के लिए साल 2025 की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही थी, दरअसल एक्टर के घर में एघुसकर एक शख्स ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से उनकी जान पर भी बन आई थी. इस हादसे के बाद सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था.

Controversy between Deepika Padukone and Sandeep Reddy Vanga - Photo Gallery
2/7

दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच टकराव

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस साल काफी विवादों में रहती, उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने को लेकर मांग की, इसी वजह से वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर हो गई. यह मुद्दा बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया. वहीं यह मुद्दा तब ओर भी ज्यादा बढ़ गया जब खबर आई की दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का भी हिस्सा नहीं रहने वाली है. एक्ट्रेस के इस मुद्दे ने इंडस्ट्री में काम के घंटों और वर्क लाइफ बैलेंस पर सोचने पर मजबुर कर दिया.

Paresh Rawal quits 'Hera Pheri 3' - Photo Gallery
3/7

परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3' छोड़ना

2025 में परेश रावल भी विवादों का हिस्सा रहे हैं, एक उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किया की वो ‘हेरा फेरी 3' में काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से फैंस बेहद नराज हो गए. वहीं कुछ समय बाद मेकर्स ने एक्टर से बात की और मामला सुलझ गया और परेश रावल ने फिल्म में वापसी के लिए हामी भर दी.

Diljit Dosanjh and Hania Aamir controversy - Photo Gallery
4/7

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर विवाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. इसी बीच जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ और उसमें पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर को देख लोग गुस्से से पागल हो गए और सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा. दिलजीत को फिल्म ना छोड़ने के लिए ट्रोल किया गया और उन्हें देशद्रोही तक बताया गया. विवाद इतना बढ़ गया की फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया.

Ranveer Singh and 'Kantara' mimicry controversy - Photo Gallery
5/7

रणवीर सिंह और ‘कांतारा' मिमिक्री विवाद

रणवीर सिंह इस साल अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर काफी ज्याद सुर्खियों में रहे, इसके अलावा वो साल 2025 में विवादों का भी हिस्सा रहे. IFFI में रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान मस्ती मजाक में उन्होंने फिल्म कांतारा के एक सीन की मिमिक्री कर दी. लोगों को एक्टर की इस हरकत पर बेहद गुस्सा आया और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. बढ़ते विवाद के कारण रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी.

Udit Narayan kisses a female fan on the lips - Photo Gallery
6/7

उदित नारायण ने फीमेल फैन को होठों पर किया Kiss

साल 2025 में उदित नारायण ने अपने एक कॉन्सर्ट में एक फीमेल फैन को होठों पर Kiss, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ और काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. उदित नारायण ने अपने इस विवादित वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि यह उनके फीमेल फैंस को प्यार दिखाने का तरीका है.

Smriti Mandhana and Palash Muchhal's broken marriage and engagement - Photo Gallery
7/7

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की टूटी शादी और सगाई

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का रिश्ता इस साल खुब विवादों में रहा. दोनों ने इ साल धूमधाम से सगाई की और सेलिब्रेशन की तस्वीरें-वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन फिर अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके कुछ दिन बाद स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया से अपनी सगाई की सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरे आने लगी की दोनों का ब्रेकअप हो गया हैं. इसी दौरान इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल की दूसरी लड़की से कुछ चैट भी वायरल हुई, जिसकी बाद लोगों द्वारा दावा किया जाने लगा की पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है.

Home > Scroll Gallery > किसी पर हुआ जानलेवा हमला… तो कोई कहलाया गया ‘देशद्रोही’… पूरे साल फिल्मों से ज्यादा ‘विवादों’ की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स!

किसी पर हुआ जानलेवा हमला… तो कोई कहलाया गया ‘देशद्रोही’… पूरे साल फिल्मों से ज्यादा ‘विवादों’ की वजह से चर्चा में रहे ये सेलेब्स!

Year Ender 2025: साल 2025 कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए विवादों से भरा रहा, किसी पर जानलेवा हमला हुआ, तो किसी पर देशद्रोही होने तक के आरोप लगे. आइये जानते हैं साला 2025 में कौन से सेलेब्स सबसे ज्यादा विवादों में घिरे रहें.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 30, 2025 17:34:51 IST

Biggest Celebrity Controversies of 2025: साल 2025 खत्म होने में बस 1 दिन बचा है और साल खत्म होने के साथ साथ लोग पुरे साल बिताए गए पलो को याद करते हैं. कुछ पल अच्छे होते हैं, तो कुछ पल खराब भी होते हैं. ऐसे ही यह साल कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी रहा. साल 2025 में कई सेलेब्स ऐसे थे, जो फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों की वजह से खबरों में रहे हैं. किसी पर जानलेवा हमला हुआ, तो किसी पर देशद्रोही होने तक के आरोप लगे. आइये जानते हैं साला 2025 में कौन से सेलेब्स सबसे ज्यादा विवादों में घिरे रहें हैं.

MORE NEWS