Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Year Ender 2025: किसी पर चाकू से हमला, तो कोई हुआ कार दुर्घटना का शिकार, जान पर बन आई बात! इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए नहीं था 2025 अच्छा

Year Ender 2025: किसी पर चाकू से हमला, तो कोई हुआ कार दुर्घटना का शिकार, जान पर बन आई बात! इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए नहीं था 2025 अच्छा

Year Ender 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ खास नहीं रहा है. धर्मेंद्र समेत कई दिग्गज एक्टर्स इस दुनिया से चले गए. इसके अलावा इस साल कई एक्टर्स के साथ बड़ी दुर्घटना हुई जैसे सैफ अली खान के घर में घुसकर किसी ने उन पर चाकू से हुआ हमला, तो गोविंदा को गोली लग गई, यह दुर्घटना उनकी जान पर बन आई. इस साल कई स्टार्स के साथ बड़े हादस्ये भी हुए है. आइये जानते हैं यहां कि किन एक्टर्स के लिए साल 2025 बेहद खराब रहा

Last Updated: December 23, 2025 | 6:58 PM IST
Saif Ali Khan was attacked with a knife - Photo Gallery
1/8

सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला

सैफ अली खान के लिए साल 2025 कुछ खास नहीं रहा. साल की शुरूआत में ही यानी 16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की फिराक में घुस गया और लेकिन पकड़े जाने वर उस चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला किया था. इस हादसे में सैफ पर चाकू से छह बार वार हुआ. इसके अलावा उनके गर्दन, रीढ़ और हाथों पर गंभीर चोटें आई. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उनकी सर्जरी हुई. अब वो काफी ठीक है.

Aruna Irani met with a horrific car accident - Photo Gallery
2/8

अरुणा ईरानी का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट

साल 2025 की शुरुआत (फरवरी) में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के साथ भी बड़ा हादसा हुआ. एक्ट्रेस पने दोस्तों के साथ बैंकॉक, थाईलैंड की यात्रा पर गई थी. वहां शॉपिंग के दौरान वह गिर गईं और बुरी तरह से घायल हुई, उनके पैर में चोट आई थी. जब अरुणा ईरानी मुंबई वापस लौटीं, तो उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया था. हालांकि उन्होंने बाद में फैंस को बताया कि वह ठीक हो रही हैं

Vijay Deverakonda had a major accident - Photo Gallery
3/8

विजय देवरकोंडा का हुआ था बड़ा एक्सीडेंट

साल 2025 में 6 अक्टूबर के दिन विजय देवरकोंडा के साथ बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमे उनकी जान जाते जाते बची. विजय देवरकोंडा आंध्र प्रदेश के पुत्तापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे और आते हुई इसी रास्ते पर एक्टर की कार Lexus की एक बोलेरो वाहन से टक्कर हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. बाद में विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस को खुद जानकारी देते हुए कहा था कि वो सुरक्षित हैं.

Punjabi singer Rajveer Jawanda passes away - Photo Gallery
4/8

पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का हुा निधन

साल 2025 पंजाबी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद भरा रहा क्योंकि इस इंडस्ट्री ने बेहद काबिल सिंगर और एक्टर को खो दिया. 27 सितंबर 2025 के दिन प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर और अभिनेता राजवीर जवांदा का हिमाचल प्रदेश के बड्डी इलाके के पास एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. उस दौरान सींगर की हालत बेहद गंभीर थी. कुछ दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन बाद में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.

Zeeshan Khan's car met with an accident - Photo Gallery
5/8

जीशान खान की कार का हुआ था एक्सीडेंट

'कुमकुम भाग्य' और 'बिग बॉस OTT' फेम टीवी एक्टर जीशान खान के लिए भी साल 2025 अच्छा नहीं रहा. 8 दिसंबर 2025 को मुंबई के वर्सोवा / यारी रोड पर जीशान खान की कार एक्सीडेंट हुआ. इस दुर्घटना में एक्टर को काफी चोट आई, लेकिन कोई गंभीर चोट नही थी

Nora Fatehi met with a car accident - Photo Gallery
6/8

नोरा फतेही हुई कार एक्सीडेंट के हादसे का शिकार

बॉलीवुड स्टार नोरा फतेही के साथ भी साल 2025 में बड़ा हादसा हुआ. 20 दिसंबर को एक्ट्रेस सनबर्न फेस्टिवल 2025 में जा रही थीं, जहां उन्हें डेविड गुएटा के साथ स्टेज पर परफॉर्म करना था. लेकिन इस दौरान वो मुंबई में नोरा फतेही एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी, उन्हें काफी चोट आई थी. एक्ट्रेस ने बाद में अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट फैंस को अपडेट दिया था कि वो ठीक हैं.

TV actor Ravi Bhatia met with a car accident - Photo Gallery
7/8

टीवी एक्टर रवि भाटिया हुए कार दुर्घटना का शिकार

टीवी एक्टर रवि भाटिया के साथ भी 2025 में बड़ी दुर्घटना हुई. 10 फरवरी के दिन एक्टर मुंबई में एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, इस हादसे में रवि भाटिया की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन वो बाल बाल बच गए

Emraan Hashmi suffers serious injury on the sets of a film - Photo Gallery
8/8

इमरान हाशमी को फिल्म के सेट पर लगी गंभीर चोट

साल 2025 में इमरान हाशमी के लिए भी खास साबित नहीं हुआ. फिल्म 'आवारापन 2' (Awarapan 2) की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को गंभीर चोट लगी थी, जिसमें उनके पेट के टिश्यू तक फट गए थे. इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई. इस खबर की जानकारी खूद एक्टर ने अपने फैंस को दी थी. अब वो ठीक धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं.