Year Ender 2025: गिल से लेकर हेड तक… इस साल किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें लिस्ट
Year Ender 2025: आज साल 2025 का आखिरी दिन है. इस साल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे. टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड और जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा. वहीं, शुभमन गिल ने भी इस साल टेस्ट में अपना जलवा दिखाया है. शुभमन गिल इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे रहे हैं. उनके बाद ट्रेविस हेड, जो रूट, केएल राहुल जैसे बाकी खिलाड़ियों को नंबर आता है. देखें इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट…
शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस साल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 983 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल अपने टेस्ट करियर सबसे अच्छा स्कोर 269 रन भी बनाया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हेड ने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 817 रन बनाए हैं. इस दौरान हेड ने 2 शतक भी लगाए हैं, जबकि 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.
केएल राहुल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2025 में 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में कुल 813 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पिछले कई सालों ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. इस साल रूट ने 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 805 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाए.
हैरी ब्रुक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 771 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक आए हैं.
एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. कैरी ने साल 2025 में 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में कुल 767 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर ने रवींद्र जडेजा ने इस साल बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है. उन्होंने साल 2025 में 10 टेस्ट मैचों में 17 पारियों में कुल 764 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं.
यशस्वी जायसवाल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2025 में 10 मैच खेले. इस दौरान 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने कुल 745 रन बनाए. इस साल उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक आए.
बेन डकेट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में कुल 735 रन बनाए. इस दौरान डकेट ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए.
डेवोन कॉनवे
इस साल न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 697 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं.