Year Ender 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर महिला ODI वर्ल्ड कप तक… इस साल क्रिकेट में भारत की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां, देखें लिस्ट
Year Ender 2025: साल 2025 को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. इस साल ने भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत सारी खुशियां भी दी हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए 2025 एक यादगार साल बन गया है. यह साल सिर्फ पुरुष क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी काफी शानदार रहा. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं, ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए भी साल 2025 बहुत खुशियां लेकर आया है. भारत ने क्रिकेट में इस साल कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. देखें ऐसी 5 बड़ी उपलब्धियों की लिस्ट…
चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार खत्म
साल 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने इंतजार पूरा हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी में फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया. आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
एशिया कप में भारत की जीत
भारतीय पुरुष टीम ने साल 2025 में एक बार फिर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी में पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में हराकर खिताब हासिल किया था. यह एशिया कप टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने थे, जिसमें भारत ने जीत हासिल की.
वनडे वर्ल्ड कप की जीत
साल 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा. 2 नवंबर को नवी मुंबई में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे यादगार पलों में से एक था.
महिला अंडर-19 टीम ने जीता वर्ल्ड कप
जहां एक ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. वहीं, दूसरी ओर भारत की टी20 फॉर्मेट का विश्व कप का खिताब जीता. भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भी किया कमाल
भारत के पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के अलावा यह साल भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए भी बेहद खास रहा. इस साल भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहली बार खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया था.