ADVERTISEMENT
होम / Top News / AAP ने लगाया ED के अधिकारीयों पर गंभीर आरोप

AAP ने लगाया ED के अधिकारीयों पर गंभीर आरोप

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 12, 2023, 4:01 pm IST
ADVERTISEMENT
AAP ने लगाया ED के अधिकारीयों पर गंभीर आरोप

इंडिया न्यूज़ : दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। बता दें, आबकारी नीति मामले में इन लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। इस बीच अब आप ने ईडी के अधिकारीयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मालूम हो, AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ईडी के अधिकारी आप नेताओं को धमकी देते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। चंदन रेड्डी को उदहारण देकर संजय सिंह ने कहा की जेल में ईडी के अधिकारीयों ने उन्हें इतना मारा कि उनके कान के पर्दे फट गए। वहीँ एक नेता को धमकी दी गई कि हम देखेंगे कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाती है।

ईडी को बताया इन्फोर्सिंग डिक्टेटरशिप

बता दें, आप नेता ने ईडी पर यह आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए। संजय सिंह ने कहा, ‘मैं देश को बताना चाहता हूं कि ईडी अब इन्फोर्सिंग डिक्टेटरशिप बन गया है। इसे आपके सामने देश की सबसे ताकतवर एजेंसी बताया जाता है और यह लोगों को और उनके परिवारों को प्रताड़ित करती है।

ED पर लगाया दिल्ली सरकार को बदनाम करने का आरोप

आगे केंद्रीय एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कह कि ED राजनैतिक दबाव में सरकारों के ख़िलाफ़ झूठा मामला बना बदनाम करती है,जबरन बयान लेती है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि लोगों द्वारा HC में दी याचिकाएं चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए झूठे मुकदमे बना रही है। ये कागज़ इस बात को 100% सही साबित करती है अब संसद की
विशेषाधिकार समिति में ED को बुला कर पूछेंगे,HC में इनके ख़िलाफ़ जो शिकायत है उसके तथ्य क्या हैं?’

Tags:

Aam Aadmi PartyDelhi Excise PolicyEnforcement DirectorateManish Sisodiaईडीदिल्ली आबकारी नीतिमनीष सिसोदिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT