होम / बाल विवाह पर असम सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, ओवैसी ने बताया मुस्लिम विरोधी कदम

बाल विवाह पर असम सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, ओवैसी ने बताया मुस्लिम विरोधी कदम

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : February 4, 2023, 5:14 pm IST

(दिल्ली) : असम की राज्य सरकार ने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का बीड़ा उठाया है। असम सीएम भी बाल -विवाह पर बड़ी सख्ती से कह चुके हैं ‘ सुबह -शाम जेल में आहें भरेगा, प्रदेश में जो बाल विवाह करेगा। पहले बाल विवाह पर असम में सख्ती की चर्चा थी। लेकिन अब पुलिस की ओर से भी खबर आई है कि प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा बाल विवाह के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 हजार आरोपियों की सूची बनाई गई है। वहीं सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि अब तक राज्य में 2200 से ज्यादा लोगों को बाल विवाह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

कारवाई पर तिलमिलाए ओवैसी

एक तरफ असम सीएम बाल विवाह को लेकर सख्ती दिखते नजर आ रहें हैं। वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि असम की सरकार मुस्लिमों के विरोध में काम कर रही है। ओवैसी ने बाल विवाह पर राज्य सरकार के सख्त रवैये पर कहा है, ‘जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे?’ ओवैसी ने इस दरम्यान चिंता जाहिर की है कि उन लड़कियों का क्या होगा जिनकी शादी पहले ही हो गई है। ओवैसी ने यह भी कहा है कि, ‘उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए।

बाल विवाह पर ओवैसी- सीएम हिमंता आमने -सामने

बाल विवाह पर असम सरकार के ताबड़तोड़ एक्शन पर तिलमिलाए ओवैसी ने राज्य सरकार पर मुस्लिमों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा है कि असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है। वहीं बाल विवाह के खिलाफ सरकार के सख्त रवैये के आरोपों पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है और अब तक 2,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सामाजिक अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT