ADVERTISEMENT
होम / Top News / RSS को ‘कौरव’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज, संघ कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

RSS को ‘कौरव’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज, संघ कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 31, 2023, 9:35 pm IST
ADVERTISEMENT
RSS को ‘कौरव’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज, संघ कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

इंडिया न्यूज़ : कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। मानहानि के एक मामले में पहले राहुल की सांसदी गई। फिर उन्हें आवास खाली करने का नोटिस मिला।मानहानि मामले में दोषी करार होने के बाद राहुल से इतना कुछ छीन चुका है।अब खबर यह आ रही है कि राहुल के खिलाफ मानहानि का परिवाद दाखिल किया गया है। बता दें, यह परिवाद यह राष्ट्रीय सेवक संघ (RSS) की तुलना कौरवों से करने से संबंधित है।

संघ कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

बात दें, संघ के एक कार्यकर्ता ने यह राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह परिवाद उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव सिंह की अदालत में दाखिल किया है। संघ कार्यकर्ता की उसी याचिका पर न्यायालय ने सुनवाई की तिथि 12 अप्रैल 2023 तय की है।

राहुल ने संघ को 21वीं सदी का कौरव बताया था

बता दें, राहुल द्वारा RSS को कौरव कहने पर रुद्र विहार जगजीतपुर कनखल निवासी कमल भदौरिया ने न्यायालय में यह परिवाद दाखिल किया है। इसमें कमल भदौरिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं को अधिकार देते हुए तीन तलाक पर कानून बनाने, राम मंदिर की नींव रखने समेत कई कार्य हुए। मालूम हो, परिवाद में कमल ने यह भी कहा है कि देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो संघ अहम भूमिका निभाता है। बावजूद इसके राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 को कुरुक्षेत्र अंबाला में संघ को 21वीं सदी का कौरव बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लिए होते हैं।

 

Tags:

"राहुल गाँधीCourtHaridwarPatnaRahul Gandhiकोर्टपटनाहरिद्वार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT