होम / Top News / तीर -धनुष चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज, उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

तीर -धनुष चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज, उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 15, 2022, 6:52 pm IST
ADVERTISEMENT
तीर -धनुष चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज, उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग के शिवसेना पार्टी के नाम और धनुष और तीर के प्रतीक को फ्रीज करने के फैसले को चुनौती दी गई थी। हालांकि, अदालत ने भारत के चुनाव आयोग को चुनाव चिन्ह और पार्टी के नाम के आवंटन से संबंधित कार्यवाही को जल्द से जल्द तय करने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो, महाराष्ट्र में शिवसेना के दो टुकड़ों में बंट जाने के बाद भी अभी सियासी घमासान थमा नहीं है। दो धड़ों में बंट चुकी शिवसेना पुरानी शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर-कमान को लेकर आमने-सामने हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने अब इस मामले में फैसला सुना दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अब ये चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक फ्रीज ही रहेगा। आपको बता दें, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में उपचुनाव और निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी के दोनों धड़ों को अस्थायी रूप से नया नाम और चुनाव चिन्ह जारी किया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग के फैसले का अंतिम इंतजार क्यों नहीं?

आपको बता दें, वहीं इसके पहले इस मामले पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने तीर-कमान वाले चुनाव निशान पर अपना दावा ठोकते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर रखी थी। हालांकि इस याचिका पर सोमवार को भी सुनवाई हुई थी लेकिन इस दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में उसे चुनाव आयोग के अंतिम निर्णय का इंतजार क्यों नहीं करना चाहिए?

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा चुनाव आयोग के फैसले का करते इंतजार

इसके पहले सोमवार को चुनाव आयोग के अंतरिम आदेश जिसमें ये कहा गया था कि शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया जाए। जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान उद्धव ठाकरे गुट से पूछा कि पोल पैनल के अंतिम फैसले का इंतजार क्यों नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस फैसले को चुनाव आयोग ने उपचुनाव के उद्देश्य से दिया था वो अंतिम फैसला नहीं था ऐसे में अंतरिम आदेश का कोई मतलब नहीं रह जाता है ऐसी स्थिति में कोर्ट को चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

Tags:

Delhi High CourtEknath ShindeShiv senaUDDHAV THAKRE

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT