संबंधित खबरें
Sambhal Violence: 'लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग
'आईएसआईएस का लहराया …', अरशद मदनी को लेकर BJP विधायक का बड़ा दावा ; उठाई ये बड़ी मांग
Bihar Teacher: 11:30 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, फिर रसोइया ने उठाया ऐसा कदम; हिल गया पूरा बिहार
पुलिस भर्ती में केंद्रीय चयन पर्षद पर धांधली का आरोप, जानें क्या है वजह?
Tejashwi Yadav: ललन सिंह के बयान पर भड़क उठे तेजस्वी यादव! BJP को भी घेरा
Bihar Politics: 'एक हो जाएं, सेफ हो जाएं' -NDA का आया तेजस्वी यादव को प्रस्ताव
(दिल्ली) : बक्सर एमएलसी और बालू व्यवसायी राधाचरण साह के राजधानी पटना और आरा समेत कई अन्य ठिकानों आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। आईटी डिपार्टमेंट की ओर से की छापेमारी राधाचरण साह और उनके करीबियों के ठिकाने पर की जा रही है। बता दें, राधाचरण साह बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम एसएसबी जवानों के साथ जदयू नेता राधाचरण साह के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी बिहार में जारी आयकर विभाग की कार्रवाई की सूचना पर पुष्टि की है। मालूम हो, एएनआई ने आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़ी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के पटना और आरा में जदयू MLC राधाचरण सेठ और उनके करीबी सहयोगी के परिसरों पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापेमारी की जा रही है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी भी जेडीयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। रेड से संबंधित विस्तृत जानकारी पर केंद्रीय एजेंसी के बयान का इंतजार है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार आज सुबह-सुबह आईटी डिपार्टमेंट की टीम एसएसबी के साथ पहुंची। आरा, पटना समेत राधाचरण सेठ के अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। केंद्रीय एजेंसी इस छापेमारी की तहत बक्सर एमएलसी की चल -अचल सम्पतियों का पता लगाने में जुट गई।
Bihar | Raid by a central agency underway on the premises of JD(U) MLC Radhacharan Seth and his close aide in Patna and Arrah.
Visuals from Patna. pic.twitter.com/OPTuTzN1Yx
— ANI (@ANI) February 7, 2023
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने राधाचरण सेठ के बाबू बाजार स्थित उनके मॉल, रमना मैदान स्थित उनके होटल, आरा–पटना बाईपास रोड के रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला। जिसके बाद अफरा–तफरी का माहौल कायम हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईटी डेपार्टमेंट की टीम जदयू नेता राधाचरण सेठ के घर पर सभी वसीयत के कागजातों को एक -एक कर खंगाल रही है। साथ ही ‘सेठ’ के नाम से मशहूर राधाचरण शाह के करीबियों से पूछताछ कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.