इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी दिल्ली सहित देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन और सत्याग्रह कर रही है,इस पर आज संसद में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी,जेपी नड्डा ने कहा की यह सत्याग्रह नहीं है असत्य के लिए आग्रह है,सत्य को ग्रहण लगाने की कोशिश है,यह परिवार को बचने का कुत्सित प्रयास है,करोडो रुपये का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसियो को जवाब देने की आवशयकता है और यही करना चाहिए लेकिन यह परिवार अपने आप को देश और कानून से ऊपर समझता है,कोई इनसे सवाल पूछे यह इन्हे स्वीकार नहीं हो रहा है,सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी के अधिकारों को सही माना है,कानून अपना काम कर रहा है,कानून के सामने विषयों को रखना हर व्यक्ति का अधिकार है लेकिन अपने आप को कानून से ऊपर समझने का जो प्रयास है यह चलने वाला नहीं है,देश कानून और नियमो से चलता है,नियम सब के लिए बराबर है,कानून का जवाब देना सबकी जिम्मेदारी है,कांग्रेस पार्टी और परिवार को कानून के अनुसार चलना चाहिए और जवाब देना चाहिए.
वही केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की चोरी और सीना चोरी भी,यह कांग्रेस से सीखा जाएं,भ्रष्टाचार भी और बवाल भी,आखिर डर किस बात है? अगर भ्रष्टाचार नहीं किया तो कानून का सामना करे,यह डर क्यों है? कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों पर उन्होंने कहा की वह अपने राज्यों में लोगो की भलाई के काम करने के बजाय दिल्ली में डेरा जमा कर बैठे है,यह कांग्रेस का डर साफ़ दिखाता है जो घोटाले,परिवार और पार्टी ने किए है उस से बचने के लिए जनता और एजेंसियो की आँखों में धूल झोकने का काम हो रहा है,क्या गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर है यह सवाल बार बार इसलिए खड़ा होता है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.