संबंधित खबरें
MP Crime News: 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर किसान से मांगे 10 हजार रुपये, जालसाज की चलाकी उसी पर पड़ी भारी
सोशल मीडिया पर भूलकर भी ना करे ये काम! दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 55 लोग गिरफ्तार, जानें वजह
up crime news: नशे में धूत पति, रोज करता था गंदा काम … पत्नी ने तीन बच्चों के साथ मिलकर उठा लिया बड़ा कदम
Landslide in Pithoragarh: अचानक से सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़, दर्जनों वाहन फंसे, खौफनाक वीडियो आया सामने
Delhi Crime News: दिल्ली में 3 लड़कों ने कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश
प्यार, रेप, शादी फिर कर डाला… UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; आपबीती सुन रो पड़े कमिश्नर
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कैम्प में मची भगदड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक -एक कर उद्धव गुट के सारे उद्धव गुट के नेता शिंदे गुट का दमन थाम रहे हैं। जिस तरह उद्धव कैम्प में भगदड़ मची है उससे प्रतीत होता है उद्धव गुट में गिने -चुने ही नेता रह जाएंगे। आपको बता दें, उद्धव गुट के 13 वें सांसद गजानन कीर्तिकर ने भी बगावत करके शिंदे गुट का दमन थाम लिया है। ज्ञात हो,गजानन कीर्तिकर शुक्रवार को सीएम शिंदे से मिलने सीएम आवास वर्षा पहुंचे। जहाँ वो शिंदे गुट में शामिल हो गए। जानकारी हो, सीएम शिंदे और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कीर्तिकर ने रविंद्र नाट्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर शिंदे गुट के हो गए।
आपको बता दें, सीएम एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट में गजानन कीर्तिकर का पार्टी में स्वागत करते उनके पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की। मराठी में किए गए ट्वीट में शिंदे ने लिखा, ‘मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के एक लोकप्रिय सांसद गजानन कीर्तिकर आज बालासाहेब की शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके भविष्य की सामाजिक और राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
मुंबई के सांसद के इस फैसले को ग्रेटर मुंबई नगर निगम के चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें, कीर्तिकर को उद्धव ठाकरे समूह का एक वफादार सांसद माना जाता था, लेकिन उनके भी शिंदे समूह में शामिल होने से एकनाथ शिंदे समूह में सांसदों की संख्या 13 हो गई है।
ज्ञात हो, पहले से ही चर्चा थी कि गजानन कीर्तिकर शिंदे समूह में शामिल होंगे क्योंकि शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और राकांपा से गठबंधन करना भूल थी। आपको बता दें, 6 सितंबर को गजानन कीर्तिकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच गुप्त मुलाकात की भी खबरें थीं। उस समय कहा गया था कि सांसद कीर्तिकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर भगवान गणपति के दर्शन करने गए थे। इसके अलावा,सियासी गलियारे में ऐसी खबरें भी थीं कि कीर्तिकर हाल के दिनों में विभिन्न कारणों से ठाकरे खेमे से खुश नहीं थे।
जानकारी हो,इससे पहले एकनाथ शिंदे ने सत्ता में आने के बाद जुलाई में कीर्तिकर से मुलाकात की थी। उस वक्त शिंदे ने कहा था कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह बीमार होने के कारण कीर्तिकर से मिले थे। आपको बता दें, शिवसेना के 12 लोकसभा सांसद पहले ही शिंदे ग्रुप में शामिल हो चुके हैं। जिनमें राहुल शेवाले, भावना गवली, कृपाल तुमाने, हेमंत गोडसे, सदाशिव लोखंडे, प्रतापराव जाधव, धैर्यशील माने, श्रीकांत शिंदे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक और श्रीरंग बार्ने। जानकारी हो बगावत कर शिंदे गुट में शामिल होने वाले 13वें सांसद 79 वर्षीय गजानन कीर्तिकर उत्तर पश्चिमी मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.