होम / Akhilesh In Chhattisgarh : 25 सितंबर को अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Akhilesh In Chhattisgarh : 25 सितंबर को अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 22, 2023, 7:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) Akhilesh In Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से I.N.D.I.A. गठबंधन तैयार किया गया है। देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कांग्रेस के सामने चुनौतियां बनता जा रहा है। इस साल के अंत में तीन महत्वपूर्ण राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होंगे।

40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ जाऐंगे। अखिलेश रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। समाजवादी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ के चुनाव में 17 प्रत्याशी उतरे थे।

तीनों राज्यों में चुनाव की तैयारी

समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान को लेकर तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी सबसे कमजोर है। सपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ती आ रही है। इसी को देखते हुए अखिलेश यादव ने यहां से ही प्रचार अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है। जिसमें सर्वाधिक 52 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने 2003 में हुए चुनाव में लड़ा था। उस समय पार्टी का वोट प्रतिशत करीब 1.57% रहा था। लेकिन अगर बात बीते 2018 के चुनाव की करें तो सपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस पार्टी की बढ़ाई चिंता

समाजवादी पार्टी जहां छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है। जबकि कांग्रेस इन प्रदेशों से बड़ी उम्मीदें लगा रखी है। मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद भी कांग्रेस हार गई थी।

इसलिए कांग्रेस ऐसी गलती नहीं करना चाहती जिससे वोट कटें और  सीटों का नुकसान हो। इसी तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी जमी जमाई सत्ता को कांग्रेस पार्टी गवाना नहीं चाहती। राजनीतिक जानकर मानते है कि इसी सियासी परिस्थिति को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

Also Read:

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के इन बल्लेबाजों पर फूटा सहवाग का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात-Indianews
Janhvi Kapoor ने की Laapata Ladies की तारीफ, स्क्रीनग्रैब शेयर कर लिखी ये बात – Indianews
Lok Sabha Election 2024: यूपी में मतदान के दौरान हुई बड़ी गड़बड़ी, लिस्ट में शामिल किया मृतकों का नाम-Indianews
Lok Sabha Polls Phase 4: चौथे चरण में इन बड़े नेताओं की टक्कर, जानें प्रमुख उम्मीदवार और निर्वाचन क्षेत्र- indianews
Lok Sabha Election: अगर दूल्हा शादी से पहले भाग…, इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापस लेने पर सीएम मोहन यादव ने कसा तंज-Indianews
Lok Sabha Polls Phase 4: 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान कल; यहां जानें पूरी डीटेल- indianews
Chardham Yatra: आज भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़-Indianews
ADVERTISEMENT