होम / 'जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे…', BJP सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी सरकार पर बोला हमला

'जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे…', BJP सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी सरकार पर बोला हमला

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 17, 2023, 7:51 am IST

UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जन संवाद कार्यक्रम में अपनी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकारी सिस्टम पर नेताओं और अफसरों का गुलाम बताते हुए सवाल खड़े किए। इसके साथ ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर भी उन्होंने इशारों-इशारों में निशाना साधा है।

बीजेपी के स्थानीय नेता पर हमला बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा, “मैं वैसा नेता नहीं हूं जो चुनाव जीतने के बाद बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिलों के साथ चलते हैं। ये सब गाड़ियों की कीमत आपके बच्चों के सपने हैं।” उन्होंने कहा, “आज जब आप थाने पर या पेंशन और आवास के लिए जाते हैं। तो आपको लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। ये सब एक गुलामी से कम नहीं है। जब चुनाव आता है तो जाति धर्म की भावनाओं में बह कर वोट दे देते हैं।”

वे आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं- वरुण गांधी

“वे आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं। आप सबको पूरे इलाके में दो तीन मंजिल मकान का आवास मिला है। बाकी जरूरतमंदों को अब तक नहीं मिला है। सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे बिना लक्ष्मी दर्शन के काम नहीं होता है। मैं किसान आंदोलन में बोला था, उस समय कोई नहीं बोला था। तब नेता टिकट के लालच और कमाई के चक्कर में अपने घरों में छिप कर बैठ गए थे।”

“जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे…”

वरुण गांधी ने आगे कहा, “हम पीलीभीत में लगभग 35 सालों से राजनीति कर रहे हैं। मेरी मां देश की सबसे वरिष्ठ सांसद हैं। मैं तीन बार से सासंद हूं। क्या मैनें कहीं कालोनी काटी, क्या हमारा कोई घर या  बड़ा मकान है, कोई और होता तो महल बना लेता। जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, आजकल पांच पांच गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। ये सब नेता एक समय में हमारे सामने रोकर गिड़गिड़ाते थे कि भईया हमें आगे बढ़ा दो, मौका दे दो और नेता बना दो। हमारे सामने बोलने की औकात नहीं थी।”

“एक समाज को डराया जा रहा जो देश के लिए ठीक नहीं”

बीजेपी सांसद ने कहा, “देश तभी मजबूत होगा जब हिन्दू मुस्लिम की राजनीति बंद होगी। हिंदू मुसलमान मजबूत होगा। मैं एक हिंदू हूं, मैं वो आदमी नहीं हूं कि वोट के लिए टोपी पहने और मजार पर जाए। लेकिन मैं इस बात को डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज एक समाज को डराया जा रहा है। देश के लिए ये ठीक नहीं है। कोई क्रिमिनल अतीक अहमद की बात नहीं है। मैं आम आदमी समाज की बात कर रहा हूं। ये सब तभी संभव होगा जब जनता के बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के असवर मिलेंगे। तभी देश का उत्थान होगा। मैं जब भी चुनाव लड़ा तो न मैनें शराब बांटी न पैसे खर्च किए। मेरे लोगों ने किसी से लूट खसोट और बदले की राजनीति नहीं की।”

Also Read: मणिपुर में सुरक्षा बलों और KIA उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक नागरिक घायल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

देवरा की रिलीज से पहले Jr NTR ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में लाखों रुपयों का किया दान, फैंस ने की तारीफ -Indianews
स्ट्राजेनेका वैक्सीन से घातक खून के थक्के का खुलासा, COVID टीके से जुड़ी एक नई स्टडी आई सामने-Indianews
Janhvi Kapoor ने Mr & Mrs Mahi से अपने दो लुक किए शेयर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिया प्यार भरा रिएक्शन -Indianews
Car Accident Video: गुजरात की सड़कों पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार के पेड़ से टकराने पर गई दो युवकों की जान-Indianews
Lok Sabha Election: छठवें चरण के मतदान में शामिल इतने उम्मीदवारों पर है अपराधिक मामले दर्ज, ADR ने जारी किया चौकाने वाला रिपोर्ट-Indianews
Urmila ने Madhuri के साथ लगाए ठुमके, 1997 की फिल्म के सीन को किया रीक्रिएट – Indianews
Sonu Sood ने छोटे बच्चे की जान बचाने के लिए जुटाए 17 करोड़ रुपये, दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन खरीदने की पहल -Indianews
ADVERTISEMENT