होम / चुनाव से पहले निषाद महाकुम्भ / बीजेपी किस चेहरे पर खेलेगी मिशन 2024 में निषाद कार्ड

चुनाव से पहले निषाद महाकुम्भ / बीजेपी किस चेहरे पर खेलेगी मिशन 2024 में निषाद कार्ड

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 24, 2023, 10:33 pm IST

India News (इंडिया न्युज),सुशील कुमार गोरखपुर: पूर्व BJP सांसद ने दिखाई निषादों की ताकत, ताकत के जरिये डॉ संजय निषाद को दी चुनौती, बीजेपी सांसद निषाद ने महाकुंभ से ताकत दिखा कर कैबिनेट मंत्री और निषादों के नेता बनने वाले डॉ संजय निषाद के पार्टी से कम्प्टीशन कर हुंकार भरा दी है। जी हां चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले निषादों के नेता के रूप में अपने वर्चस्व को कायम करने वाले पूर्व राज्य सभा सांसद ने निषाद महाकुम्भ कर निषादों की ताकत दिखा दी है|

चुनाव से पहले महाकुम्भ,कौन होगा निषादो का नेता

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जब सभी पार्टियां खुद को मजबूत बनाने में जुटी हैं। वहीं पूर्वाचल में निषाद समाज की रहनुमाई को लेकर भाजपा सांसद और सहयोगी निषाद पार्टी के बीच कम्प्टीशन शुरू हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने आज गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में निषाद महाकुंभ के जरिए अपनी ताकत दिखाई है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जब सभी पार्टियां खुद को मजबूत बनाने में जुटी हैं। वहीं पूर्वांचल में निषाद समाज की रहनुमाई को लेकर भाजपा सांसद और सहयोगी निषाद पार्टी के बीच कम्प्टीशन शुरू हो गया है। पिछले दिनों दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे। निषाद महाकुंभ में सांसद जयप्रकाश निषाद ने समाज से एकजुटता का आह्वान किया और कहा, कि वो जो कुछ हैं समाज की वजह से ही हैं।

पूर्व राज्य सभा सांसद ने कहा निषादों के नाम पर कुछ लोगो ने साधा अपना उल्लू

जयप्रकाश निषाद ने कहा, कि समाज की एकता बड़ी ताकत है। वो एक तिनके की तरह हैं। लेकिन जब समाज खड़ा होता है। तब ताकत बनती है, निषाद महाकुंभ में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल से अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल हुए है। महाकुंभ के लिए सांसद और उनके समर्थकों ने बड़ी तैयारी की थी। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाया गया था।

महाकुंभ में आए कई नेताओं ने निषादों की उपेक्षा का मुद्दा उठाया कहा, कि निषादों की उपेक्षा लगातार हो रही है। उनको वाजिब हक नहीं मिल रहा है। निषादों को हक दिलाने के नाम पर एक परिवार मलाई काट रहा है। वास्तविक जरूरतमंद निषाद और मछुआ आज भी उपेक्षित है। गांव में मौजूद निषाद आज भी परेशान है वे दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं। उन्हें रोजी और रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

इस दौरान जय प्रकाश निषाद ने ये भी कहा की कुछ लोग जो मुझे गद्दार कह रहे है। हां हु मैं गद्दार, क्योकि मैंने अपने समाज के लिए आवाज को बुलंद किया है। तो मुझे गद्दार कह रहे है, तो मैं गद्दार हु लेकिन, वो अपना देखे की, समाज के नाम पर उन्होंने सिर्फ अपना काम निकाला, आरक्षण के नाम पर, आरक्षण को लेकर इस समाज के कितने लोगो ने अपनी बलि दे दी। लेकिन उसका कोई रिजल्ट अभी तक नहीं आय।

एक संवैधानिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी इस समाज को आगे बढ़ाना चाहती है। हमारे मुखिया तक ये आवाज नहीं पहुच पा रही है। ये आवाज आप लोगो के माध्यम से मुखिया तक पहुचे, कैबिनेट मंत्री संजय निश्दा पर राज्य सभा सांसद ने कहा है कि अगर ऐसे मंत्री ठीक ठंग से हमारी आवाज वहा पंहुचा देते तो ये समाज आज इतना उतावला और परेशान होकर के काम नहीं करते।

2024 में कौन चेहरा होगा इस सवाल पर जय प्रकाश ने कहा, कि ये समय बतायेगा, कौन चेहरा होगा ये समाज बताएगा ये मैं अकेले निर्णय नहीं ले सकता, और मेरा किसी पर आरोप नहीं है। ये जग जाहिर है। पेपर के माध्यम से मीडिया के माध्यम से जनसुचानाओ के माध्यम से जो आया सामने वो पूरा समाज देखा, और जल्द ही आर्कषण मिलेगा। मेरे मुखिया पर मेरे नेत्रित्व पर पूरा भरोसा है।

ALSO READ- “प्रधानमंत्री बनकर आए थे उन्होंने नौटंकी की थी”, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर कटाक्ष

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

E-Medical Visa: पीएम मोदी का बड़ा एलान, बांग्लादेशियों के लिए ई-मेडिकल वीज़ा सुविधा शुरू करेगा भारत-Indianews
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal की शादी से पहले अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दोस्तों के साथ पोज़ देते आए नजर -IndiaNews
क्रू मेंबर्स ने जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ पर सैलरी न देने का लगाया गंभीर आरोप, जाने पूरी खबर-IndiaNews
24 घंटे में दर्जनों बार मंडराए चीन के विमान, बढ़ी ताइवान की टेंशन
प्रेग्नेंट Deepika Padukone का लंदन की सड़कों पर हाथ थामे दिखे पति Ranveer Singh, कैफे में क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट -IndiaNews
Taiwan: ताइवान ने द्वीप के पास 41 चीनी सैन्य विमानों का लगाया पता, रक्षा मंत्रालय ने कहा…..
कल्कि 2898 एडी: ‘Kamal Haasan’ के नए लुक ने नेटिज़न्स को किया हक्का-बक्का, सामने आये लुक से पहचानना हुआ मुश्किल-IndiaNews
ADVERTISEMENT