होम / राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़'

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़'

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 28, 2022, 3:10 pm IST

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोमवार को इंदौर के वैष्णव कॉलेज के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा मेरी तपस्या है। तपस्या कुछ प्राप्त करने के लिए नहीं की जाती। देश में डर और नफरत का माहौल है। मेरी जिम्मेदारी है कि डर और नफरत के खिलाफ कुछ करूं। बहुत सारे बीजेपी के लोग भी सोचते हैं कि देश में जो हो रहा है वो गलत है। इससे मुझे कुछ न मिले तो भी यह मेरी जिम्मेदारी है और वह इसे करेंगे।”

‘यात्रा का लक्ष्य देश को DNA की याद दिलाना’

आपको बता दें कि राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के लिए क्या भविष्य में पार्टी के दरवाजे खुले हैं?’ इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि “इसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष देंगे, लेकिन मेरी राय में जो लोग खरीदे गए उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता।” उन्होंने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को उसके डीएनए की याद दिलाना है।”

पार्टी की ताकत हैं गहलोत-पायलट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल यात्रा को पूरा करने में तथा लोगों को सुनने पर है। फिलहाल वह चुनाव के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। राहुल गांधी ने राजस्थान में चल रही राजनीति लड़ाई के सवाल पर कहा है कि “किसने क्या कहा इस बात पर नहीं जाना चाहिए। दोनों पार्टी नेता (सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट) पार्टी की ताकत हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है।”

‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि “बीजेपी की प्रॉब्लम है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपये सिर्फ मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हैं। लेकिन इससे मुझे और शक्ति मिलती है। क्यूंकि सच्चाई को छुपाया नहीं जाता, दबाया नहीं जाता।” उन्होंने कहा कि वह जब 25-26 साल के थे उसी वक्त उन्होंने इस यात्रा के बारे में सोच लिया था। लेकिन ये तब हो नहीं पाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का सबसे ठीक समय यही है।

Also Read: Delhi MCD Election: चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल जारी, भाजपा में शामिल हुए AAP के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Iraq Terrorist Attack: इराक में आतंकवादियों ने सेना चौकी पर किया हमला, 5 सैनिक मारे गए- Indianews
BCCI ने टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया आमंत्रित, टी20 विश्व कप के बाद टीम को मिलेगा नया कोच- Indianews
United Nations: गाजा में पहला अंतराष्ट्रीय यूएन स्टाफ सदस्य मारा गया, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख -India News
Haryana: गुरुग्राम में पार्किंग को लेकर पड़ोसी से हुई बहस के बाद गाड़ी से कुचला, एक व्यक्ति की मौत- Indianews
CUET UG Admit Card: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड -India News
Arvind Kejriwal: अगर इंडिया ब्लॉक 4 जून को जीतता है तो…, अरविंद केजरीवाल ने किया यह बड़ा दावा- Indianews
Nepal 100 Notes: नेपाल के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार ने दिया इस्तीफा, भारत से जुडी ये है वजह -India News
ADVERTISEMENT