होम / शिवसेना के विधायकों के निलंबन नोटिस पर 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शिवसेना के विधायकों के निलंबन नोटिस पर 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 18, 2022, 12:43 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):शिवसेना के विधायकों के निलंबन नोटिस पर 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी,इसमें उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे में गुट में मिले नोटिस के साथ साथ महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से जुड़े सभी याचिका पर सुनवाई एक साथ होगी.

भारत के मुख्य न्यायधीश एनवी रमना,न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी और हिमा कोहली की बेंच इस पर सुनवाई करेगी,25 जुलाई को एकनाथ शिंदे ग्रुप के 16 विधायकों को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल की तरफ से निलंबन का नोटिस दिया था,27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए 12 जुलाई तक विधायकों को राहत दी थी,वही सरकार बदलने के बाद नए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तीन जुलाई को उद्धव ठाकरे गुट के 16 विधायकों को निलंबन का नोटिस दिया था,जिसको लेकर उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.

इन दोनों याचिकाओं के साथ ही महराष्ट्र के राज्यपाल के बहुत परिक्षण के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका,राहुल नार्वेकर के विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका और एकनाथ शिंदे सरकार के बहुत को अवैध घोषित करने वाली याचिक की भी सुनवाई होगी.

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT