India News (इंडिया न्यूज़) shivraj singh chauhan : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के हिन्दू मंदिरों को लेकर किए गए अपने वादे को पूरा कर दिया है। बता दें, शिवराज ने अप्रैल 2023 में ऐलान किया था कि मंदिरों की गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। सीएम ने यह भी कहा था कि मंदिर की जमीनों को नीलाम कलेक्टर नहीं बल्कि पुजारी कर सकेंगे। आगे उन्होंने निजी मंदिरों के पुजारियों को भी सम्मानजनक मानदेय देने की बात कही थी। लगभग एक महीने बाद शिवरज कैबिनेट ने उनके इन फैसलों पर मुहर लगा दी है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जानकारी
बता दें, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बुधवार (17 मई, 2023) को बताया कि ऐसे मंदिर जिनके प्रबंधन का कार्य सरकार देख रही है, वहाँ 10 एकड़ तक की कृषि क्षेत्र वाली जमीन से होने वाली आय पुजारियों की होगी। बाक़ी जमीनों को खेती के लिए नीलाम किया जाएगा और उनसे आने वाले रुपए को मंदिर के बैंक खाते में डाला जाएगा। साथ ही अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में मंदिर की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए भी अभियान शुरू होगा।
मंदिरों, पुजारियों के हित में कम कर रही सरकार
आगे भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा ‘हिन्दू मंदिरों के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। पिछले साल पुजारियों को बढ़ा हुआ मानदेय देने के आदेश जारी किए गए थे। जिन मंदिरों या पुजारियों के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है, उन्हें 5000 रुपए का मासिक भत्ता दिया जा रहा है। जिन मंदिरों या पुजारियों के पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, उन्हें भी ढाई हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।’
also read : http://BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया नया Cinemaplus ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक, प्लान की कीमतें जानकर हो जायेंगे खुश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.