ADVERTISEMENT
होम / देश / UP By-Election Result 2022: 'रामपुर में नहीं हुआ चुनाव…', नतीजे से पहले बोले सपा उम्मीदवार आसिम रजा

UP By-Election Result 2022: 'रामपुर में नहीं हुआ चुनाव…', नतीजे से पहले बोले सपा उम्मीदवार आसिम रजा

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 8, 2022, 7:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UP By-Election Result 2022: 'रामपुर में नहीं हुआ चुनाव…', नतीजे से पहले बोले सपा उम्मीदवार आसिम रजा

UP By-Election Result 2022

UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में रामपुर उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को मतगणना होगी। मगर इससे पहले रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम रजा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। आसिम रजा ने कहा है कि “रामपुर में चुनाव नहीं हुआ है। यहां पर हम आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग करेंगे।”

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम रजा ने कहा है कि “चुनाव का एक प्रोसेस है, उम्मीद है कि हम चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन रामपुर में चुनाव हुआ ही नहीं है। यहां केवल पुलिस की गुंडागर्दी और बदमाशी हुई है। लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया है। चुनाव आयोग को हमने लिखा है कि रामपुर में चुनाव नहीं हुआ है। हजारों-हजार लोगों को वोट डालने से रोका गया है। मुस्लिम वर्ग को निशाना बनाया गया है। मुस्लिम वर्ग का केवल 22 फीसदी मतदान हुआ है।”

सपा प्रत्याशी ने की ये मांग

आसिम रजा ने कहा है कि “रामपुर के एक वकील जो खुद पीड़ित है, उन्होंने पीआईएल लगाई है। उन्होंने सब कुछ खुद ही देखा है। वो रामपुर की सीट नहीं जीत सकते हैं। पुलिस और गुंडागर्दी करके वे लेना चाहते हैं। जैसे-जैसे आगे जरूरत होगी, हमलोग कदम उठाएंगे। आगे हमलोग प्रोसेस में जाएंगे। हम हर संस्था से उम्मीद है, हम चाहते हैं कि दोबारा चुनाव हो। चुनाव वो होता है जिसमें लोग भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष तरीके से वोट डाल सकें लेकिन यहां वोट डालने ही नहीं दिया गया।”

मैंने संविधान का एहतराम किया- रजा

इसके साथ ही बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले आसिम रजा ने कहा था कि “मैंने संविधान का एहतराम किया, नॉमिनेशन कराया, प्रचार किया, मतदान में हिस्सा लिया, प्रक्रिया पूरी कराई है लेकिन बेईमानी के साथ कोई चुनाव जीतता है, अगर जालिम तरीके से, हिटलरी तरीके से, यह सीट छिनती है तो राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है। यह चुनाव कहां है? गुंडागर्दी के जरिए लोगों को वोट के हक से महरूम कर दिया गया।”

Also Read: Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Tags:

Samajwadi Party

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT